किशनी/मैनपुरी
व्हाट्सएप पर अधिकारी बनकर लोगों से मांग रहा पैसे,एसडीएम ने जारी की चेतावनी एसडीएम की फोटो लगाकर लोगों से पैसे की मांग की जा रही है। मैनपुरी के किशनी तहसील में एक साइबर ठग ने एसडीएम गोपाल शर्मा की फोटो का दुरुपयोग कर लोगों से ठगी का प्रयास किया ठग ने व्हाट्सएप पर एसडीएम की फोटो लगाकर लोगों से तत्काल मदद के नाम पर पैसों की मांग की।मामले का खुलासा तब हुआ जब कुछ लोगों ने एसडीएम से इस बारे में संपर्क किया। एसडीएम गोपाल शर्मा ने तुरंत एक सार्वजनिक संदेश जारी कर स्पष्ट किया कि उनका व्हाट्सएप नंबर पर जो फोटो लगी थी वह किसी अनजान व्यक्ति द्वारा निकाल कर अपने नंबर पर प्रयोग कर वही व्यक्ति पैसों की मांग कर रहा है,वह एक साइबर अपराधी है।
जांच में पता चला कि ठग ने एसडीएम की फोटो का इस्तेमाल कर एक अलग नंबर से लोगों को संदेश भेजे। एसडीएम ने इस मामले की शिकायत साइबर थाने में दर्ज करा दी है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि ऐसे संदेश मिलने पर उनके व्यक्तिगत नंबर पर संपर्क करें और सतर्क रहें।
यह घटना दर्शाती है कि साइबर अपराधी अब आम नागरिकों के साथ-साथ सरकारी अधिकारियों की पहचान का दुरुपयोग कर ठगी को अंजाम दे रहे हैं।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ठग की पहचान के लिए साइबर विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है।
खबर एक्सपर्ट
रिपोर्ट-अजय कुमार
मैनपुरी