करहल/मैनपुरी
महिला के शव को देख घर में मची चीख पुकार परिवारजनों ने हत्या की जताई आशंका जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे सी.ओ.अजय सिंह चौहान व थाना प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा बताते चलें कि करहल थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर नगरिया निवासी मोहन राजस्थान के अलबर में रहकर प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है।
मोहन की पड़ोस में रहने बाली महिला लता देवी दो महीने पहले अकेले घर से नौकरी करने के लिए मोहन के पास अलवर राजस्थान गई थी मोहन की मां मीरा देवी ने बताया कि हम भी साथ में वहीं पर थे। शनिवार को लता देवी की तबीयत अचानक खराब हो गई अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
लता देवी का शव रविवार को अपराह्न के समय गांव पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया।
परिवारीजनों ने मोहन पर आरोप लगाते हुए कहा कि लता कि हत्या कर शव को एम्बुलेंस से करहल भिजवा दिया।
ग्रामीणों का दबी जुवान से कहना है कि पिछले 2 साल से लता देवी पड़ोसी मोहन के पास रहकर प्राईवेट नौकरी कर रही थी।
महिला लता अक्सर वह नौकरी का पैसा अपने पति उदयवीर को सौंप कर वापस राजस्थान चली जाती थी मृतिका अपने पीछे पति उदयवीर,पुत्र कन्हैया,मंगल, मिथुन व एक पुत्री को छोड़ गई है।
महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है।
पूरा मामला करहल गांव मोहम्मदपुर नगरिया का है!
खबर एक्सपर्ट
रिपोर्ट-अजय कुमार
मैनपुरी