दिनांक 31.01. 2025 को 7:00 बजे एसटीएफ लखनऊ के साथ संयुक्त रूप से सम्मिलित बृजेश कुमार सहायक आयुक्त औषधि लखनऊ मंडल लखनऊ, संदेश मौर्य औषधि निरीक्षक , लखनऊ नीलेश शर्मा औषधि निरीक्षक लखनऊ के साथ थाना मदेयगंज अंतर्गत पुरावन टोला, पुरानी बास मंडी में ,संयुक्त रूप से एक मकान पर छापे की कार्रवाई की गई छापे के दौरान अवैध रूप से प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन का निर्माण भंडारण एवं विक्रय करते हुए जुबेर पुत्र लाला के कब्जे से भारी मात्रा में लगभग 70 लाख मूल्य के अवैध ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन के साथ ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन का निर्माण से संबंधित सॉल्यूशन, खाली बॉटल फिलिंग एवं सीलिंग करने वाली मशीन बरामद की गई मौके से एक नमूना परीक्षण हेतु एकत्र किया गया शेष ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन वायल/containers को सिज किया गया, मौके से अभीरक्षा में लिए गए व्यक्ति जुबेर पुत्र लाला के विरुद्ध थाना मढ़ेगंज लखनऊ में प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीकृत कराते हुए गिरफ्तार किया गया l दिनांक 31.01.24 को सुबह 7:00 बजे कार्यवाही समाप्त की गईl
रिपोर्ट : रितिका कुमारी