इन दिनों दिल्ली में चुनावी माहौल है। राजनीतिक पार्टियां दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लगी हैं। आज भाजपा दिल्ली चुनाव के लिए पार्टी के संकल्प पत्र का तीसरा हिस्सा जारी करेगी। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दो जनसभा करेंगे।
भाजपा अपने संकल्प पत्र को तीन भाग में विभाजित किया है।
बीजेपी का तीसरा संकल्प पत्र
क्या दिल्ली में बनेगा ब्रह्माशत ?
1. 17 जनवरी को संकल्प पत्र का पहला भाग जारी किया था-पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा
.महिलाओं को प्रति माह 2500 रुपये और गर्भवती महिलाों को 21 हजार रुपये देने,
.बुजुर्गों को 10 लाख का स्वास्थ्य बीमा सहित कई घोषणाएं की गई थी।
2 .दूसरा संकल्प पत्र -पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर
.दूसरे भाग में छात्रों,केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 15 हजार देंगे
ऑटो चालकों और घरेलू सहायकों के लिए घोषणा की गई थी।
.ऑटो चालकों की तरह ई रिक्शा चालकों को भी सुविधा देने की घोषणा की थी।
……….
3.भाजपा का संकल्प पत्र-3 (केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह)
– श्रमिकों को 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देंगे।
– मजदूरों को तीन लाख का दुर्घटना बीमा देंगे।
– दिल्ली में पांच लाख तक का फ्री इलाज देंगे।
– आयुष्मान भारत योजना को लागू करेंगे।
– दिल्ली के युवाओं को 50 हजार सरकारी नौकरी देंगे।
– 13 हजार बसों को ई-बसों में बदलेंगे।
– हम यमुना कोष के माध्यम से यमुना नदी को पुनर्जीवित करेंगे। साबरमती रिवर-फ्रंट की तर्ज पर यमुना रिवर फ्रंट का विकास करेंगे।
– 13 हजार सील दुकानों को दोबारा से खोला जाएगा।
– 1700 अवैध कॉलोनियों को वैध किया जाएगा।
– ‘टेक्सटाइल वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड’ का गठन।
केजरीवाल वादा करते हैं, उसे पूरा नहीं करते: अमित शाह
जो वादे करते हैं, उन्हें पूरा नहीं करते हैं और फिर से झूठ के एक बहुत बड़े पुलिंदे और भोले से चेहरे के साथ जनता के सामने उपस्थित होते हैं। मैंने अपने राजनीतिक जीवन में इतनी सफाई से झूठ बोलने वाला व्यक्ति नहीं देखा है।
गृह मंत्री ने जारी किया संकल्प पत्र-3
केजरीवाल ने स्कूल-मंदिरों के पास शराब की दुकान खुलवाईं। करोड़ों रुपये का अपना घर बनाया। मोहल्ला क्लीनिक में मेडिकल टेस्ट के नाम पर घोटाला किया। दिल्ली का प्रदूषण वो कम नहीं कर पाए। उन्होंने कोई भी वादा पूरा नहीं किया। केजरीवाल ने कहा था कि यमुना में डुबकी लगाऊंगा। केजरीवाल जैसा झूठा मैंने नहीं देखा।
केजरीवाल पर बोलते हुए अमित शाह ने निशाना साधा -और उनके मंत्री हर दिन में 3 प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दूसरे राज्यों पर आरोप लगाते हैं, ये खुद प्रदूषण दूर नहीं करते। करप्शन मुक्त करने का वादा किया था और आप, आपके मंत्री करप्शन में ही जेल गए। बेल मिलते ही कहते हैं कि मैं पाक-साफ हूं। आप मुगालते में रहिए, न जनता को मूर्ख बनाइए। बेल है, केस चलना है। बेल को क्लीन चिट कहकर आप आरोपों से बच नहीं सकते।