करहल/मैनपुरी
पुलिसकर्मी पुष्पेंद्र परिहार ने निभाई ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल…
मोबाइल असली मालिक को सोफा
पीड़ित प्रदीप कुमार ने बताया कि मोबाइल मिलने का भरोसा छोड़ दिया था ! उन्होंने एक बार फिर हाथ में गुमशुदा मोबाइल के आने पर खुशी जताई ! मोबाइल मिलने पर पीड़ित प्रदीप कुमार ने करहल थाने में मुंशी पद पर तैनात पुष्पेंद्र परिहार को धन्यवाद किया ! उनके इस सराहनीय कार्य ने न केवल पुलिस विभाग की छवि को ऊंचा किया है! बल्कि समाज में ईमानदारी और सेवा भाव का संदेश भी दिया है। पुष्पेंद्र परिहार की इस पहल की क्षेत्रभर में जमकर सराहना हो रही है। उनकी निष्ठा और जिम्मेदारी सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत है। करहल थाने मे तैनात पुलिस कर्मी पुष्पेंद्र परिहार का आभार प्रकट किया !
पूरा मामला ग्राम मदरावली सिरसागंज रोड करहल का है !
खबर एक्सपर्ट
रिपोर्ट-अजय कुमार
मैनपुरी