करहल/मैनपुरी
करहल नगर के संत विवेकानंद ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स के सेंट.वी.पी.एस.एवं संत विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गुरुवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गयी !
विद्यालय के निदेशक डॉ.जे.पी. यादव ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र के सम्मुख पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया !
जयंती के मौके पर छात्रों ने नेताजी का भेष धारण किया और पोस्टर,स्लोगन,भाषण,नारे आदि छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए!
साथ ही विद्यालय के निदेशक डॉ. जे.पी.यादव ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि नेताजी के जीवन से हमें सीख लेनी चाहिए !
नेताजी एक ऐसे निडर और साहसी नेता थे वह स्वतंत्रता, समानता,राष्ट्रभक्ति के लिए उनके संघर्ष को कभी भुलाया नहीं जा सकता। नेताजी के लिए राष्ट्र सर्वोपरि था।
इस मौके पर सोहित कुमार, अखिलेश कुमार,विजय राठौर, हरि, प्रभात कुमार,सचिन कश्यप,अनूप कुमार,बिजेंद्र पाण्डेय,संतोष कुमार पुष्पेंद्र,धर्मेंद्र ,सुधीर कश्यप,सुरेंद्र कनौजिया बबीता गुप्ता,रीता,सोनम,सोनी,निसार अंजुम,सदफ ,स्तुति,अश्मा,सीता शर्मा,आदि मौजूद रहे !
खबर एक्सपर्ट
रिपोर्ट-अजय कुमार
मैनपुरी