करहल/मैनपुरी
सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से थाना प्रभारी ललित भाटी ने जागरूकता अभियान चलाया।उन्होंने फोर व्हीलर और मोटरसाइकिल चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।अभियान के तहत छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा से जुड़ी जानकारी दी गई।
थाना प्रभारी ने हेलमेट और सीट बेल्ट के उपयोग को अनिवार्य बताते हुए कहा कि यह कदम दुर्घटनाओं से बचाव और जीवन की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है। उन्होंने लोगों को तेज रफ्तार से बचने और यातायात के नियमों का पालन करने की भी सलाह दी।
अभियान में स्थानीय नागरिकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। थाना प्रभारी ने कहा कि यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे।
खबर एक्सपर्ट
रिपोर्ट-अजय कुमार
मैनपुरी





















