करहल/ मैनपुरी
भारतीय किसान यूनियन टिकैत की मासिक बैठक 21 जनवरी 2025 को जिला कलेक्ट्रेट स्थित तिकोनिया पार्क में संपन्न हुई। बैठक में राष्ट्रीय आह्वान के तहत 26 जनवरी 2025 को जनपद के सभी ब्लॉक स्तर पर ट्रैक्टर मार्च निकालने का निर्णय लिया गया। इसके लिए सभी ब्लॉक अध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने ब्लॉक में ट्रैक्टर मार्च का आयोजन करें।
इसके साथ ही 10 फरवरी 2025 को किशनी चौराहा, किशनी में किसान महापंचायत आयोजित करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। महापंचायत के मुख्य अतिथि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता और किसानों की आवाज बुलंद करने वाले माननीय चौधरी राकेश टिकैत होंगे।
बैठक में किसानों की समस्याओं पर भी चर्चा की गई। मुख्य मांगों में आवारा पशुओं को गौशालाओं में भेजने,जिससे फसलों और सड़क दुर्घटनाओं की समस्याओं से निजात मिले,राजस्व विभाग में लंबित मामलों के निस्तारण, बिजली विभाग द्वारा घरेलू बिलों में सुधार और बच्चों के आधार कार्ड बनाने के लिए अनावश्यक दस्तावेज मांगने पर रोक लगाने की मांग शामिल है। इन मांगों को लेकर राजस्व विभाग को ज्ञापन भी सौंपा गया।
उपस्थित पदाधिकारी और किसान
बैठक में प्रदेश सचिव तिलक सिंह राजपूत,मंडल उपाध्यक्ष नीरज यादव,राजा ठाकुर,रूपेंद्र सिंह शाक्य,मंडल महामंत्री ओम प्रताप दीक्षित,जिला अध्यक्ष मुकेश यादव,महासचिव अनुज यादव, संयोजक राधेश्याम शाक्य, जिला उपाध्यक्ष घनश्याम दिवाकर, रामनरेश पाल,उदयवीर यादव, मीडिया प्रभारी ओमवीर यादव, जिला सचिव राशिद हुसैन सहित तहसील व ब्लॉक स्तर के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।
बैठक में किसानों ने एकजुटता दिखाते हुए आगामी कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया।
खबर एक्सपर्ट
रिपोर्ट-अजय कुमार
मैनपुरी