मैनपुरी
संवेदना फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मवीर सिंह राही ने मैनपुरी जिले के एक गांव में स्थित कंपोजिट विद्यालय में पढ़ने वाली एक छात्रा को वस्त्र भेंट किए। इस दौरान उन्होंने छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और परिवार से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं।
धर्मवीर सिंह राही ने कहा, “शिक्षा हर बच्चे का अधिकार है,और इसे सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।” उन्होंने बताया कि फाउंडेशन शिक्षा,स्वास्थ्य और आर्थिक सहायता के क्षेत्र में सक्रिय है और जरूरतमंद बच्चों की सहायता के लिए विशेष अभियान चलाने की योजना बना रहा है।
कार्यक्रम में स्थानीय लोगों और शिक्षकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह समाज के अन्य लोगों के लिए प्रेरणा है। धर्मवीर सिंह राही ने सक्षम लोगों से भी अपील की कि वे ऐसे सामाजिक कार्यों में योगदान करें।
खबर एक्सपर्ट
रिपोर्ट-अजय कुमार
मैनपुरी