करहल/मैनपुरी
करहल में जैन इण्टर कॉलेज में भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जनपद मैनपुरी द्वारा संचालित तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक धरणीधर जैन ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण से बच्चे अनुशासित होते हैं और समाज के प्रति देश के प्रति अपने कर्तव्य का पालन कर पाते हैं, जिला संस्था मैनपुरी से आए सहायक लीडर ट्रैनर स्काउट रामपाल गिरि,HWB गाइड राममोहन मिश्र,प्रियंका गिरि, सहायक लीडर ट्रैनर कुसुम चौहान गाइड द्वारा बच्चों को पहले दिन स्काउट गाइड नियम प्रशिक्षण शिविर के नियम, प्रार्थना,झंडा गीत,सैल्यूटिंग एंड रिर्पोटिंग, व विभिन्न प्रकार की तालियां आदि की जानकारी दी गई।
विद्यालय के भारत स्काउट और गाइड के कैप्टन शोभित जैन व कैप्टन ऋतु जैन के नेतृत्व में
भारत स्काउट और गाइड की टोलियों का सृजन किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य यदुवीर नारायण दुबे,उपप्रधानाचार्य हरिओम यादव सहित अन्य अध्यापकों ने सहयोग किया।
खबर एक्सपर्ट
रिपोर्ट-अजय कुमार
मैनपुरी