हापुड़ बीती रात जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा द्वारा रेलवे रोड स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जरूरतमंदों को ठंड से बचाव हेतु रैन बसेरो में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने हेतु संबंधित को निर्देश दिए । जिला अधिकारी द्वारा रेन बसेरे एवं आसपास जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचाव हेतु कंबलों का वितरण भी किया गया। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए की शासन की नीति के अनुसार रेन बसेरों को जन उपयोगी बनाया जाए तथा शहर के मुख्य चौराहे पर प्रतिदिन ठंड से बचाव हेतु अलाव जलाए जाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि शासन की मांशा के अनुरूप प्रत्येक जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचाव हेतु कंबल का वितरण अवश्य किया जाए तथा जनपद के सभी रैन बसेरो में ठंड से बचाव हेतु सभी व्यवस्थाएं पूर्ण रूप से व्यवस्थित रहे।