लखीमपुर खीरी।पीलीभीत हाईवे पर अदलीसपुर चौराहे के आगे हाईवे पर एकाएक ट्रक और डीसीएम तथा रोडवेज तीनों आपस में भिड़ गए।तीनों के जबरदस्त भिड़ंत में पांच लोगों की मौके पर मौत होनी बताई जा रही है।वहीं दर्जनों यात्रियों के घायल होने की जानकारी प्राप्त हुई है।हालांकि इलाके की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच घायलों को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया है।वहीं मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस दर्दनाक सड़क हादसे से इलाके के लोग भयभीत हैं।अचानक से हुई इन मौतों से मृतकों के परिवारवालों में मातम छा गया है।जबकि एक दिन पहले ही गोलागोकर्णनाथ के निवासी एक ही परिवार के 10 लोग काल के गाल में समा गए थे आज फिर ऐसी घटना से सभी को झकझोर कर रख दिया है।
तौहीद खान की रिपोर्ट