मुंबई – भारत को वो शहर जहा ,हर युवा के अपने सपने सच करना चाहता हैं
सालों पहले ये सिटी बॉम्बे के नाम से जाना जाता था ,
सपनों की नगरी कहे जाने वाले इस शहर ने कई बदलाव देखें हैं
गरीब को अमीर बनते देखा
झोपड़ पट्टी बालों को बड़े बंगलों में रहते देखा
गुंडे मवालियों को मुंबई का डॉन बनाते देखा
तो आज कहानी बॉम्बे से मंबई तक की ,
पैसा बड़ा तो डॉन बने,
किसने कबतक सभाली डॉन की कुर्सी
अब उस डॉन की रेष में ,क्यों उठा लॉरेंस का नाम ?
लॉरेंस बनेगा मुंबई का डॉन ?
दाऊद के गुर्गों की करेगा चुन चुनकर छुट्टी
देखिये खबर एक्सपर्ट पर एक्स्क्लूसिव रिपोर्ट
… डॉन डॉन में हूँ डॉन। …
आजकल पूरे भारत में पिछले कुछ दिनों से एक नाम लगातार हेडलाइंस का हिस्सा बना है, और नाम है गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई,
जिसे मुंबई में नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या से जोड़ा जा रहा है, लॉरेंस बिश्नोई और बाबा सिद्दीकी के मर्डर को लेकर, अब तक कोई ठोस कनेक्शन सामने तो नहीं आया ,लेकिन कुछ सवाल है ,जो पूछे जा रहे हैं ,
अगर वाकई लॉरेंस बिश्नोई ने बाबा सिद्दीकी पर हमला कराया, तो क्या इस हमले के पीछे की वजह सलमान खान ,और बाबा सिद्दीकी के बीच नजदीकियां थी, क्या इस मर्डर के जरिए लॉरेंस बिश्नोई सलमान खान ,और उसके करीबी लोगों के बीच अपना खौफ पैदा करना चाहता है ,या फिर लॉरेंस, बिश्नोई का मकसद ,मुंबई पर राज करना है ,जिस मुंबई में अंडरवर्ल्ड का तख्त अब खाली है ,मुंबई का आखिरी बड़ा अंडरवर्ल्ड डॉन था दाऊद इब्राहिम। .
तो चलिए हम आपको बताते हैं ,मुंबई का सबसे पहला डॉन करीम लाला, फिर दुसरा डॉन हाजी मस्तान सोने का तस्कर था, और चौथा डॉन दाऊद इब्राहिम,रवि पुजारी,अरुण गवली जैसे गैंगस्टर्स का दबदबा रहा
दिल थाम के सुनिए ,क्राइम की दुनिया की वो हकीकत ,जिसे आजतक आपने किसी चेनल पर सूना और देखा नहीं होगा ,
दाऊद इब्राहिम की शुरुआत मुंबई के अंडरवर्ल्ड में हुई थी. 1970 के दशक में, उसने अपने भाई शब्बीर इब्राहिम कासकर के साथ डी-कंपनी की नींव रखी थी. इस कंपनी को दाऊद कंपनी के नाम से भी जाना जाता है. दाऊद ने हाजी मस्तान गैंग में काम किया और वहां से उसका प्रभाव बढ़ने लगा.
दाऊद ने किशोरावस्था में ही धोखाधड़ी, चोरी और डकैती करना शुरू कर दिया था। आखिरकार, वह स्थानीय गैंगस्टर और डॉन बाशु दादा के गिरोह में शामिल हो गया, जो स्थानीय संगठित अपराध सिंडिकेट का हिस्सा था। 1970 के दशक के अंत में, वह बाद में गिरोह से अलग हो गया,
1993 में मुंबई बम ब्लास्ट के बाद, दाऊद इब्राहिम चोरी छिपे ,वहां से भागा और तब से लेकर अब तक, कुछ वक्त के लिए रवि पुजारी जैसे गैंगस्टर का नाम, मुंबई के अंडरवर्ल्ड में रहा, लेकिन स्थापित नहीं हो पाया, लेकिन अब रवि पुजारी या ,अरुण गवली जैसे गैंगस्टर्स का दबदबा खत्म हो चुका है ,और इसी वजह से माना जा रहा है कि बाबा सिद्दकी जैसे चेहरों को, निशाना बना कर के लॉरेंस बिश्नोई मुंबई के, अंडरवर्ल्ड का किंग बनाना चाहता है, 80 के दशक से लेकर पाकिस्तान भागने तक, दाऊद इब्राहिम मुंबई के अंडरवर्ल्ड पर, एक शत्र राज्य करता रहा हैं ,और अब कहा जाने लगा है, कि दाऊद के बाद अगर मुंबई के, अंडरवर्ल्ड पर कोई सिक्का चलाना चाहता है, तो वो है लॉरेंस बिश्नोई, ऐसे दावों या कयासों के पीछे, सबसे बड़ी वजह मानी जा रही है, दाऊद इब्राहिम और लॉरेंस बिश्नोई के बीच कुछ समानता है ,
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ,गुनाह के शुरुआती दिनों में दाऊद इब्राहिम, ने हत्याओं को ही दहशत फैलाने का हथियार बनाया था, इसी तरह गुनाह की दुनिया में लॉरेंस बिश्नोई का ,दबदबा भी हाई प्रोफाइल मर्डर से ही बना ,दाऊद इब्राहिम का नेटवर्क नेपाल, यूएई, और दक्षिण, अफ्रीका, जैसे देशों तक था, इसी तरह लॉरेंस बिश्नोई का नेटवर्क भी कनाडा ,और अमेरिका,जैसे देशों तक बताया जाता है, मुंबई में अंडरवर्ल्ड फिर लौट आया है, क्या बाबा सिद्दीकी के मर्डर के बाद अब टारगेट पर सलमान खान है, क्या लॉरेंस बिश्नोई गैंग का दबदबा इतना बढ़ गया है, कि वो मुंबई शहर में शूटर भेजकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर किसी की हत्या करवा सकता है,
कहा जाता है कि दाऊद इब्राहिम के लाइफ स्टाइल से ,उसके गुर्गे प्रभावित होते थे ,कुछ ऐसा ही लॉरेंस बिश्नोई के मामले में भी है, लेकिन लॉरेंस बिश्नोई ने अपनी इमेज ,कुछ अलग बनाई ,खुद को एक रॉबिन हुड की तरह दिखाता है ,उसका स्टाइलिश लुक भी गुंडों को प्रभावित करता है ,और लॉरेंस दावा करता है ,कि वह देश के दुश्मनों के खिलाफ है, जो कानून को ना माने उसे वतन परस्त मानना मुश्किल हैं ,लेकिन लॉरेंस बिश्नोई दावा ऐसा ही करता है
बाबा सिद्दीकी के मर्डर के बाद, लॉरेंस बिश्नोई की एक तस्वीर बहुत वायरल ,यह तस्वीर लॉरेंस बिश्नोई की एक पेशी के दौरान खींची गई थी, जिसमें लॉरेंस के बाजू पर एक टैटू दिखता है ,और टैटू पर लिखा जय श्री राम ,कई बार जब लॉरेंस बिश्नोई जेल से बाहर आता है ,तो उसके माथे पर तिलक लगा होता है, जो इशारा देता है कि लॉरेंस धार्मिक प्रवृत्ति का व्यक्ति हैं, धर्म में उसकी आस्था है ,इतना ही नहीं लॉरेंस बिश्नोई, अपनी छवि बनाने के लिए जेल के अंदर जीवन भी, बड़े अनुशासित तरीके से जीता है,ताकि जेल के बाहर लोग यह माने कि लॉरेंस सिर्फ, कोई गैंगस्टर नहीं बल्कि एक खास मकसद में भरोसा रखने वाला व्यक्ति है,
दाऊद इब्राहिम का नाम मुंबई में मिट चुका है, कुछ गैंगस्टर्स ने कोशिश की ,पर वह दाऊद जैसी पावर हासिल नहीं कर पाए ,लेकिन जिस तरह लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान के नाम पर, सीधे बाबा सिद्दीकी को निशाना बनाया ,वो इशारा देता है ,कि लॉरेंस वाकई मुंबई के अंडरवर्ल्ड का नया डॉन बनना चाहता है, लॉरेंस बिश्नोई से पहले कई गैंगस्टर्स मुंबई के अंडरवर्ल्ड पर राज कर चुके हैं, या फिर अंडरवर्ल्ड पर काबिज होने की कोशिश कर चुके हैं, और इसी से यह सवाल उठता है, कि आखिर मुंबई ही क्यों ?इसका जवाब मुंबई और गैंगस्टर के इतिहास में छुपा है, वो इतिहास जरा जानिए ?
मुंबई के अंडरवर्ल्ड में पहला डॉन करीम लाला को कहा जाता है, लेकिन लाला जमीन कब्जाने ,किडनैपिंग और हफ्ता, वसूली जैसे धंधों में शामिल था ,और चकि मुंबई देश की आर्थिक राजधानी है ,तो यहां पैसे वाले लोग रहते हैं, जिनसे करीम लाला पैसे वूलता था ,करीम लाला के बाद मुंबई के अंडरवर्ल्ड में एंट्री होती है,
हाजी मस्तान सोने का तस्कर था, लेकिन बाद में फिल्मों में पैसा लगाना शुरू किया, उस वक्त वर्धराजन मुदलियार ने, भी मुंबई के हिस्से पर राज किया ,मुंबई में शराब पर बैन था ,और इसी बैन का फायदा उठा करके, वर्धराजन मुर्द ने गैर कानूनी शराब का धंधा किया, कोशिश की अंडरवर्ल्ड पर कब्जा करने की, लेकिन इनके बाद अगर किसी ने मुंबई के अंडरवर्ल्ड पर राज किया तो, वो दाऊद इब्राहिम ने,
एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ,चोरी डकैती ,से गुनाह का सफर शुरू किया, उसके बाद ड्रग्स का धंधा शुरू किया, बॉलीवुड में पैसा लगाया, ब्लैक मनी को रियल एस्टेट में इन्वेस्ट किया, और बेतहाशा खौफ फैलाया और पैसा कमाया ,
लेकिन ड्रग्स से लेकर बॉलीवुड की लंबी चौड़ी इंडस्ट्री, महंगी प्रॉपर्टी की वजह से चढ़ता रियल स्टेट, और समंदर से मुंबई तक पहुंच, यह वो वजह जिनके चलते हर छोटा मोटा ब्यक्ति डॉन बनाना चाहता है, और वो चाहता हैं की मेरे गेंगे का मुंबई पर राज हो,और ऐसा माना जाता हैं जिसने मुंबई के अंडरवर्ल्ड पर राज किया, उसका कनेक्शन पूरे भारत के गैंगस्टर से बन जाता है, यही कर रहा है लॉरेंस बिश्नोई,
लेकिन बड़ा सवाल ये की ,अब मुंबई के अंडरवर्ल्ड पर राज कौन करेगा ?
क्या इसी तरह से दहसत फैलाकर बिश्नोई मुंबई का अंडरवर्ल्ड डॉन बन सकता है ,
या फिर नहीं। ..
जरूर बताएं