योगी की रैली मतलब जीत की गारंटी! जम्मू में जहां-जहां गए, खिल गया कमल,मोदी बोले वाह योगी वाह
हरियाणा में 14 और जम्मू की 4, रैलियों ने विपक्ष का निकाल दी हवा,देखते रह गए कोंग्रेसी
बांटोगे तो काटोगे,वाला सीएम योगी का फॉर्मूला कितना आया काम,विपक्ष नहीं निकाल सका कोई तोड़
आपने देखा हैं क्रिकेट में एक पावर हिटर होता है,और t-20 में उसकी जरूरत या तो शुरू के ओवर्स में होती है, या फिर आखिरी के ओवर्स में पड़ती है, जानते ही होंगे आप उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए ऐसे ही, पावर हिटर साबित हुए हैं अंतिम ओवर्स में उतरे और जबरदस्त पावर हिटिंग करते हुए अपना जबरदस्त रिकॉर्ड बनाया हैं ,इसे राहुल गांधी भी नहीं तोड़ पायेगें
बीजेपी ने जीत की हैट्रिक लगाते हुए लगातार तीसरी बार हरियाणा के दंगल में कांग्रेस को पटकनी दे दी हैं ,,…
सीएम योगी आदित्यनाथ यूं ही फेमस नहीं हैं. कहीं भी चुनाव हो, उम्मीदवारों के बीच सीएम योगी की रैलियों की डिमांड रहती है. वजह है सीएम योगी की रैली मतलब जीत की पक्की गारंटी. उनकी रैलियों में उन्हें देखने और सुनने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ता है. उनकी सभाओं की भीड़ वोटों में भी तब्दील होती है. हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव में भी कुछ ऐसा ही हुआ. हरियाणा और विधानसभा चुनावों में भी सीएम योगी ने धुआं-धार प्रचार किया. भाजपा ने सीएम योगी की लोकप्रियता को देखते हुए दोनों राज्यों में खूब सभाएं करवाईं. सीएम योगी ने जिन-जिन जगहों पर जनसभाएं कीं, वहां के चुनावी नतीजे सामने आ चुके हैं. तो चलिए जानते हैं सीएम योगी की रैलियों का जीत के लिहाज से स्ट्राइक रेट क्या रहा.
छोटी सी बाइट सीएम योगी :
द मैंने कहा था ना कि बटो ग तो कटो ग जो,राहुल गांधी जी आपके पास आते थे खटाखट,खटाखट कहने के लिए आज हुए यहां से तो पहले,,मैदान छोड़ कर के सपा चट हो चुके,
0:53
हैं
हरियाना चुनाव से पहले कांग्रेस ने पहलवानों का मुद्दा हो ,या फिर किसानों का मुद्दा हो,या फिर विकास का मुद्दा हो बीजेपी को घेरने की भरपूर कोश्शि की, और अंत तक आकड़ों के अनुसार जीत होती नजर आ रही थी,
लेकिन भाजपा के एक चाल ने कांग्रेस की हवा खराब कर दी, विषेश कर अब एक तरफ राहुल गांधी ने तमाम सारे घोसना पत्र को जनता के बीच संदेश के रूप में दिया लेकिन ,हरियाणा की जनता ने सब नकार दिया और तीसरी बार हैट्रिक लगाकर भाजपा की सरकार बना दी, सरकार बनते ही अब योगी की चर्चा जोरों पर हैं, मीडिया से लेकर मीडिया तक चारों तरफ योगी की रैली की चर्चा जोर पकड़ रही हैं ,
देरशाल सीएम योगी ने हरियाणा में 14, और जम्मू में 4 रैलियां की थीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने जम्मू में चार विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी प्रचार किया था, दिलचस्प बात है, कि सीएम योगी ने जम्मू में जहां-जहां प्रचार किया, वहां-वहां भाजपा ने जीत का परचम लहराया है, वहीं, हरियाणा में सीएम योगी की 14 रैलियां हुई थीं. 10 साल के एंटी इंन्कंबेंसी, के बावजूद भी सीएम योगी की रैलियों की वजह से, भाजपा उन 14 में से 9 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब हुई, सीएम योगी की रैली की वजह से इन सीटों का, भाजपा की झोली में जाना बड़ी बात है, वह भी तब, जब भाजपा के खिलाफ एंटी इन्कंबेंसी का माहौल था, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के नतीजों ने एक बार फिर बता दिया, कि क्यों पीएम मोदी के बाद सीएम योगी ही सबसे अधिक पॉपुलर और पहली पसंद हैं,
बीजेपी ने योगी आदित्यनाथ के हाथ में, जब भी बल्ला थमाया उन्होंने निराश नहीं किया, जब हरियाणा में हवा कांग्रेस की तरफ बह रही थी, तब फायर ब्रांड योगी बल्ले के साथ, चुनावी मैदान में उतरे, वैसे तो क्रिकेट की डिक्शनरी में बहुत सारे शॉट्स है, जैसे पुल हुक, स्ट्रेट ड्राइव, वगैरह वगैरह, लेकिन चुनावी पिच पर योगी के पास सबसे पावरफुल शॉट है, हिंदुत्व हैं ,जिसका उन्होंने पूरे चुनाव में इस शॉट, का जमकर इस्तेमाल करते हुए कहाँ ” मैंने कहा था ,ना कि बटो ग तो कटो,
हरियाणा में किन-किन सीटों पर योगी की रैली और क्या रहा रिजल्ट:
नरवाना सीट: भाजपा
पंचकुला सीट: कांग्रेस
फरीदाबाद एनआईटी सीट: भाजपा
कलायत सीट: कांग्रेस
सफीदों सीट: भाजपा
हांसी सीट: भाजपा
शाहबाद सीट: कांग्रेस
नारनौंद सीट: कांग्रेस
अटेली सीट: भाजपा
बवानी खेड़ा सीट: भाजपा
जगाधरी सीट: कांग्रेस
रादौर सीट: भाजपा
राई सीट: भाजपा
असंध सीट: भाजपा
यानी सीएम योगी की सक्सेस रेट 63 प्रतिशत रही, जो की राहुल गांधी से कई गुना ज्यादा हैं ,
हिन्दू सम्राट सीएम योगी नई जम्भू की चार,सीटों पर जीत की कमान संभाली,इस चारों सीटों पर कांग्रेस को धराशाही करते हुए ,चारों सीट पर जीत का परिचम लहरा दिया हैं
आइये बताते हैं जम्मू में कहां-कहां योगी की रैली हुयी और क्या रिजल्ट रहा
कठुआ सीट: भाजपा
आरएस पुरा साउथ सीट: भाजपा
रामगढ़ सीट: भाजपा
रामनगर सीट: भाजपा
यानी ये कहीं सीएम योगी कीआंधी ने कांग्रेस और गठबंधन की हवा निकाल दी,