दुबई का सरबर,और भारत का डेटा,फर्जी IAS जोया खान का बड़ा खेल,सदमे में जांच एजेंसी
फर्जी IAS का ऐसा जलजला,सुनकर हिल गया पुलिस प्रशासन,चार बार जेल ,और पैसों का बिटकॉइन से खेल
2019 में अफगानिस्तान से कनेक्शन,और 2024 में दुबई से कनेक्शन, आखिर क्या हैं जोया खान की बड़ी प्लानिंग
कहीं ऐसा तो नहीं भारत प्रधानमंत्री मोदी और यूपी के सीएम योगी पर कोई बड़ी साजिश रची जा रही हो
देरशाल आपने ग्रंथो में भी देखा हैं और सूना भी हैं कि घर का भेदी लंका ढाये ,वाला हिसाब तो भारत में नहीं हो रहा, क्योंकिं 2019 मो जोया खान गिरफ्तार किया जाता हैं , फिर 2024 में फर्जी IAS जोया खान को गिरफ्तार किया जाता हैं , ये फर्जी ,ये दुबई, अफगानिस्तान ,तमाम सारे बड़े सवाल पैदा कर रहा हैं
सवालों से पहले देखिये एक फर्जी IAS जोया खान का ,रुतवा की पुलिस अधिकारीयों तक को लाइन में लगा देती थी ,इतना ही नहीं 2019 में मेरठ में जोया खान प्रधानमंत्री के रैली तक पहुंचने तक के सुराग मिलते हैं ,लेकिन चल क्या रहा हैं ,
कहते हैं यूपी की पुलिस चाहे तो जमीन में से खोद कर आरोपी को ,चंद मिनटों में पकड़ सकती हैं ,और वो भी जब,जब आप कोई क्राइम करते हो तो, समझों की पुलिस की गिरफ्त से ज्यादा दूर नहीं हो ,
कहानी जोया खान की जो खुद को IAS,IPS,IFS और RAW से बता अधिकारियों को करती कॉल, फिर करती थी कांड
UP News: जोया खान ने स्पूफिंग कॉल के लिए दुबई के सर्वर का इस्तेमाल किया. स्पूफिंग तकनीक के जरिए कॉलर, कॉलर आईडी बदल देता है, जिससे ऐसा लगता है कि कॉल विश्वसनीय नंबर से आ रही है.
UP News: हेलो-हेलो में IAS जोया अख्तर बोल रही हूं. हेलो मैं IPS जोया अख्तर बोल रही हूं. हेलो मैं IFS जोया अख्तर बात कर रही हूं, हेलो में RAW से बात कर रही हूं…जोया अख्तर
जोया नाम की ये महिला,बड़े से बड़े पुलिस अधिकारी को फोन कर देती थी , और उनपर काम का प्रेशर बनाती. अधिकारियों को भी लगता की मैडम बड़ी अधिकारी हैं. काम को क्यों मना करना, और वह कभी-कभी जोया अख्तर का काम करवा भी देते थे ,इससे समाज में जोया अख्तर का नाम होता और पहचान बढ़ती, मैडम जोया अख्तर ने अपना जलजल नोएडा से लेकर दुबई तक कर लिया,
लेकिन अब फर्जी IAS जोया अख्तर पुलिस ने गिरफ्त कर लिया हैं. मगर इसके कारनामे ऐसे हैं कि अच्छे से अच्छा ठग भी इसके सामने पानी पीता नजर आए, जोया अख्तर स्पूफिंग कॉल के जरिए आम लोगों को तो धमका ती थी, बल्कि कई बार बड़े से बड़े पुलिस अधिकारियों तक को धमकी दे देती थी, नीचे स्टोरी में जानिए जोया अख्तर के सारे कांड.
जोया खान के सारे काण्ड जिनसे प्रसाशन भी कापता था
दरअसल जोया खान ने बीते दिनों नोएडा के, थाना सेक्टर-142 के SHO को भी फर्जी कॉल कर,एक मामले में दबाव बनाने की कोशिश की. उसने खुद को एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी बताकर, मामले में पैरवी करने के लिए SHO पर दबाव डाला, इसके अलावा, अभिषेक जैन नामक व्यक्ति को फर्जी RAW, और एंटी करप्शन ब्यूरो के नंबर से कॉल कर धमकी दी, कि अगर उसने मुकदमे में पैरवी की तो उसे झूठे मामले में, फंसा कर जेल भिजवा दिया जाएगा,
मामला पुलिस के पास पहुंचा ,और जांच में जोया खान का नाम आया, पुलिस ने जोया खान को गिरफ्तार कर लिया, जब जोया को रिमांड पर लिया गया तो, कई हैरान कर देने वाले कांड सामने आए,
दुबई के सर्वर का इस्तेमाल करके करती थी कॉल
गिरफ्तारी के बाद जोया को रिमांड पर लेकर, जब पुलिस ने जांच की तो पता चला कि जोया खान ने स्पूफिंग कॉल के लिए, दुबई के सर्वर का इस्तेमाल किया,स्पूफिंग तकनीक के जरिए कॉलर, कॉलर आईडी बदल देता है, जिससे ऐसा लगता है कि कॉल विश्वसनीय नंबर से आ रही है, इस तकनीक का इस्तेमाल कर जोया ने कई बार पुलिस अधिकारियों और अन्य लोगों को भ्रमित किया, वह MAGIC CALL ऐप के जरिए पुरुषों की आवाज में भी बात करती थी, जिससे वह और अधिक प्रभावशाली दिख सके,
खुद को IAS-IPS बताकर पुलिस एस्कॉर्ट भी मांग चुकी है
ADVERTISEMENT
बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब जोया खान ने ऐसा किया हो. वह पहले भी नोएडा, गुरुग्राम और मेरठ में फर्जी IAS/IPS बनकर पुलिस एस्कॉर्ट की मांग कर चुकी है,तीनों जगहों पर उसका फर्जीवाड़ा सामने आया,पोल खुलने के बाद केस दर्ज कर लिया गया,
जानकारी के मुताबिक जोया खान ने UPSC की परीक्षा भी दी थी, लेकिन असफल होने के बाद उसने फर्जी IAS, IPS, और IFS अधिकारी बनकर लोगों को धमकाने और समाज में अपना रुतबा कायम करने का काम शुरू किया, इस मामले में उसने फर्जी कॉल्स का सहारा लेकर खुद को वरिष्ठ अधिकारी बताकर ,लोगों पर दबाव बनाया. फिलहाल जोया खान से पूछताछ की जा रही है,
2019 में फ्लैट से बरामद हुई कई संदिग्ध चीजें
पुलिस ने जोया खान को गिरफ्तार कर लिया। फ्लैट से एपल के 4 लैपटॉप समेत अन्य सामान को पुलिस ने कब्जे में लिया। नोएडा पुलिस ने मंगलवार रात मेरठ में छापा मारकर जोया खान के घर से दो लग्जरी गाड़ी बरामद की हैं।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक जोया के लैपटॉप में कई ऐसी संदिग्ध जानकारियां मिली हैं, जिससे सुरक्षा संबंधित कई राज खुले हैं। उसने अफगानिस्तान भी संदेश भेजे हैं। अब अफगानिस्तान से उसका क्या ताल्लुक हैं और आखिर जोया का मकसद क्या था, इसको जानने के लिए सुरक्षा एजेंसियां भी जोया से पूछताछ करने में जुटी हैं।
महिला आईएफएस बताकर करीब तीन साल से मेरठ, नोएडा, गाजियाबाद, मुरादाबाद सहित कई जिलों के पुलिस अधिकारियों को धोखा देकर वीआईपी सुविधा ले रही थी। वह लग्जरी गाड़ी से सफर करती थी और उसके साथ ही सरकारी गनर व एस्कॉर्ट चलती थी।
लेकिन सवाल ये भी 2019 में मेरठ प्रधानमंत्री की रैली तक पहुंचना
अफगानिस्तान से कनक्शन मिलना
2024 में अधिकारी को धमकाना,
दुबई से कनेक्शन मिलना ,
क्या कोई बड़ी साजिश का हिस्सा हैं ,जिसे जांच एजेंसियां ,जांच रहीं हैं ,लेकिन कहीं ना कहीं बड़े नेताओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं