
लखीमपुर खीरी। फरधान थाने को आईजीआरएस मामले में उत्तर प्रदेश में पहला स्थान दिया गया है। यह रैंक अगस्त महीने में आयी सभी शिकायतों के निस्तारण पर पहली बार मिली है।
शासन से आईजीआरएस (ऑनलाइन शिकायतों) पर खास नजर रखी जाती है। जिले के 24 थानों में फरधान थाना आईजीआरएस के निस्तारण के मामले में प्रदेश में नंबर वन आया है। शासन द्वारा अगस्त माह की जारी की गई इस सूची में फरधान थाने को 100 में से 100 अंक मिले हैं। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया अगस्त महीने में कुल प्राप्त 90 में से 90 शिकायतों का निस्तारण किया गया। जिसके प्रदेश से जारी रैकिंग सूची में फरधान थाने को पूरे उत्तर प्रदेश में नंबर वन रैकिंग मिली है। प्रभारी ने थाने को पूरे प्रदेश नंबर वन रैंक मिलने की कामयाबी पूरी स्टाफ मेहनत और लगन का परिणाम की बताया है।

















