सूरत में गणेश पंडाल पर पथराव के बाद भीड़ का उपद्रव,
पुलिस को करना पड़ा लाठी चार्ज,6 गिरफ्तार 27 हिरासत में
ताला तोड़ घर में घुसकर पत्थरबाजों को घसीटकर,थाने लायी पुलिस
गुजरात के सूरत में गणेश पंडाल पर असामाजिक तत्वों द्वारा पत्थरबाजी की गई है। पथराव के बाद दो गुटों मे झड़प हो गई। पुलिस और पब्लिक पर पत्थरबाजी की गई और कई गाड़ियों में भी आग लगाई गई है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में 33 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पत्थरबाजी के बाद हालात ऐसे हुए कि पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस का भी इस्तेमाल करना पड़ा है।
सूरत में जिस पंडाल में भगवान गणेश जी की प्रतिमा पर पथराव कर मूर्ति को खंडित किया गया था वहां गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी खुद पहुंचे। उसी पंडाल में उन्होंने पूजा कर गणेश जी की आरती भी की। उनके साथ में सूरत पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत और सूरत महापौर दक्षेश मावानी भी मौजूद रहे। हर्ष संघवी ने दावा किया था कि सूर्योदय से पहले आरोपियों को पकड़ा जाएगा और ऐसा हुआ भी।
video byte
गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने बताया है कि सूरत के सैयदपुरा इलाके में आज 6 लोगों ने गणेश पंडाल पर पथराव किया। इन सभी 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस ने इन लोगों को बहकाने वाले अन्य 27 लोगों को भी गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, इनमें से 6 आरोपी नाबालिग हैं। गृह मंत्री ने कहा कि जो लोग राज्य में शांति भंग करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
सूरत के पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने बताया है कि कुछ बच्चों ने गणेश पंडाल पर पथराव किया जिसके बाद दो गुटों में झड़प हो गई। पुलिस ने तुरंत उन बच्चों को वहां से हटाया। इलाके में तुरंत पुलिस को तैनात किया गया और लाठीचार्ज किया गया। पुलिस ने बताया है कि सभी इलाकों में जहां इसकी जरूरत पड़ी और आंसू गैस का इस्तेमाल किया गया। शांति भंग करने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है, चारों तरफ करीब 1000 पुलिसकर्मी तैनात हैं और जनता भी यहां मौजूद है।
जानकारी के मुताबिक, इस घटना पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। उन्होंने सूरत पुलिस कमिश्नर से बात की है और पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है। वहीं, गृहमंत्री हर्ष संघवी ने भी मामले में जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि पथराव के पीछे की मंशा साफ होनी चाहिए। घटना में शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल सैयादपुरा इलाके में एसआरपी की टीम तक तैनात की गई है।