कोल्हुई युवा उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष/भाजपा मीडिया प्रभारी प्रिन्स जायसवाल ने फरेंदा के पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह से मिलकर उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के नाम से एक ज्ञापन सौंपते हुए मांग किया था।
ज्ञापन में लिखा गया था कि सुनौली से सिद्धार्थनगर जो की एक जिले से दूसरे जिले के साथ-साथ एक देश से दूसरे देश को जोड़ने वाली सड़क है जिस पर आजादी के 07 दशक बीत जाने पर भी ना ही रेल की सुविधा और ना ही कोई सरकारी बस की सुविधा है जिससे इस क्षेत्र की जनता जनार्दन अपने आप को काफी ठगा महसूस करती है इसी समस्या को देखते हुए कोल्हुई उद्योग व्यापार मंडल के युवा अध्यक्ष/भाजपा मीडिया प्रभारी प्रिन्स जायसवाल ने फरेंदा के पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह से मिलकर इस समस्या से अवगत कराते हुए ज्ञापन के माध्यम से परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से सोनौली से सिद्धार्थनगर बस संचालन शुरू करने का मांग किया जिस पर फरेंदा के पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने आश्वासन देते हुए कहां था कि जल्द से जल्द सुनौली से सिद्धार्थनगर बस सेवा संचालन शुरू हो जाएगा।
1- सिध्दार्थ नगर से 7:30 से चल कर सोहाश बाजार 8:00 बजे पहुंचे गा
2 – सोहाश बाजार से 8:00 से चल कर 8:30 पर सेमरहना चौराहा पहुंचेगा
3 – सेमरहना चौराहे से 8:30 से चल कर 8:40 पर बनियादीह पहुंचेगा
4 – बनियाडीह से 8:40 से चल कर 9:00 बजे लोटन बाजार पहुंचेगा
5 – लोटन बाजार से 9:00 बजे चल कर कोल्हुई बाजार 9:30 बजे पहुंचेगा
6- कोल्हुई बाजार से 9: 30 से चल कर 10:00 बजे सोनौली बॉर्डर पहुंचेगा
7 – सोनौली बॉर्डर से वापसी साम 5:00 बजे सेम रूट से वापस सिद्धार्थ नगर के लिए प्रस्थान करेगा।