श्रद्धालुओं का पैर फिसलने की वजह से इस प्रकार होता है हादसा,युवक को नाविकों ने सकुशल बाहर निकाला
गढ़मुक्तेश्वर (हापुड़) तीर्थ नगरी बृजघाट गंगा में स्नान करने आए युवक को डूबता देख , नाविकों ने बचाया। नाम प्रमोद उम्र 35 वर्ष निवासी मायापुरी (दिल्ली) का रहने वाला था।युवक गंगा किनारे नहाते समय अचानक पैर फिसलने की वजह से गहरे जल में पहुंच गया। जहां पर अधिक जल होने की वजह से युवक डूबने लगा युवक को डूबता देख आसपास के नाविकों ने तुरंत अपनी नाव के सहारे से डूबते युवक को बचा लिया। युवक ने अपना नाम प्रमोद निवासी दिल्ली मायापुरी का बताया। युवक को नाविकों ने गंगा में से सकुशल निकाल लिया। जिसके बाद प्रमोद नामक युवक ने नाविकों का धन्यवाद करते हुऐ उनका आभार व्यक्त किया। नाविक/गोताखोर गौरव केवट, हरि शंकर केवट व शिवदत्त केवट ने बताया की के गंगा में तेज बहाव होने के कारण स्नान करने श्रद्धालुओं का पैर फिसलने की वजह से इस प्रकार का हादसा हो जाता है। इसी वजह से गंगा किनारे हर समय ना भी गोताखोर मौजूद रहते हैं जो अपनी जान की परवाह किए बगैर आने वाले श्रद्धालुओं की साथ हादसा होने से बचाते हैं। गंगा किनारे हम सभी नाविक/गोताखोर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अधिक से अधिक अपने कर्तव्य के साथ डूबते श्रद्धालुओं को बचाने का पूर्ण प्रयास करते हैं। मौके पर मौजूद नाविकों/गोताखोर गौरव केवट,हरिशंकर केवट, शिवदत्त केवट, उपस्थित रहे।
सचिन सिंह,(हापुड़)