आगरा ब्रेकिंग
थाना एमएम गेट के गुड़ की मंडी में दिनदहाड़े अधिवक्ता के घर में हुई लूट,
लूटकरने वाले बदमाशों में से एक बदमाश को सीसीटीवी देखकर पहचाना ।
घायल पीड़िता जयती पाठक ने बताया पूर्व में पुताई करने वाला अर्जुन था ।
परिचित पुताई करने वाले अर्जुन ने दिया लूट को अंजाम ।
जेठ नितिन पाठक को बेल्ट से हाथ बांध कर और मुंह में कपड़ा ठूसकर बंधक बनाया ।