एमपी पुलिस ने आरोपी शहजाद के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर किया जारी,मचा हड़कंप
पाकिस्तान भागने के प्लान में हैं शहजाद अली,पुलिस के साथ NIA कर सकती हैं जांच
55 साल की उम्र,ठेले पर कपड़े बेचने वाला कैसे बना 200 करोड़ से अधिक की संपत्ति का मालिक
एमपी से लेकर यूपी,राजस्थान तक मोहन यादव ने उतारी फ़ोर्स, ढूढों या एनकाउंटर करो
छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर में सिटी कोतवाली पर हुए पथराव के बाद आरोपी हाजी शहजाद अली के घर पर बुलडोजर चला दिया गया था। शहर के मस्तान साहब कॉलोनी में स्थित इस मकान की कीमत करोड़ों में आंकी गई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुआ। अब धीरे-धीरे हाजी शहजाद अली की कहानी खुलकर बाहर आ रही है कि कैसे कुछ साल पहले तक ठेले पर पुराने कपड़े का कारोबार करने वाले इस शख्स की प्रॉपर्टी की कीमत करोड़ों में पहुंच गई। सूत्रों के अनुसार एक ऐसे शख्स का दावा है कि शहजाद के भाई फैयाज ने उनकी करोड़ों की जमीन पर कब्जा कर रखा है। उन्होंने यह भी दावा किया कि शहजाद ने आतंक के दम पर करोड़ों की प्रॉपर्टी खड़ी की है।
ठेले पर बेचता था कपड़े, परिवार का पालता पेट, तभी शहजाद को मिला कोई ऐसा बना गया ,करोड़पति घर पर कार्रवाई के बाद ईडी की एंट्री एनआईए कर सकती है पूछताछ ,शहजाद के पास कुबेर का धन मिला, जिस शहजाद को निर्दोष बता रहे हैं, ओवैसी राहुल और इमरान प्रताप गड़ी उसका कांड सुनकर उड़ जाएंगे होश,
दो वक्त की रोटी के लिए मोहताज सहजाद अली ,ठेले पर पुराने कपड़े बेचता था अचानक ऐसा क्या हुआ शहजाद के पास 200 करोड़ की संपत्ति खड़ी हो गई, उसके भाइयों का ऐसा प्रकोप था ,कि कोई दाएं बाएं करता तो सजा ऐसी मिलती कि ,फिर उसे छतरपुर छोड़ना पड़ता था, सिर्फ 10 साल पहले 2014 में हाजिर शहजाद अली के पास सिर्फ पेट पालने तक की कमाई थी,
रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी दीनदयाल असाटी और उनके बेटे शरद असाटी ने हाजी शहजाद अली और उसके भाई फैयाज को लेकर कई चौंकाने वाले दावे किए। दीनदयाल ने बताया कि शहजाद और फैयाज ने इनके डेढ़ करोड़ की जमीन पर कब्जा किया था। उन्होंने कहा, ‘फैयाज,हाजी अली के भाई हैं और इनका काफी आतंक रहा है। जिस समय यह कब्जा किया गया वह हथियार वगैरह लेकर आए थे। मारपीट भी हुई थी। इन भाइयों का बहुत आतंक है। कोई डर के मारे बोलना नहीं चाहता। हम कोर्ट में भी जीते हुए,आदेश भी हैं लेकिन कुछ नहीं हो पा रहा।’
लेकिन शहजाद को एक तिलस्मी ताबीज से मुलाकात होती हे जो जमात के मौलवी था , इस मुलाकात होने के बाद पूरी कहानी बदल जाती है, एक-एक रोटी की तलाश कर रहे उसके भाइयों का वक्त बदल गया, पंक्चर बनाने वाला भाई टायर का कारोबारी हो गया, एक भाई खनन का काम करने लगा ,और कई ट्रक और ट्रॉली खरीद लेता है ,जबकि एक भाई भूमाफिया बन जाता है, इसका एक भाई पेशेवर अपराधी बन गया,
कई मुकदमे दर्ज हो गए एकदम अतीक के नक्शे कदम पर चलने वाले शहजाद की सच्चाई पर आपको पहली नजर में यकीन नहीं होगा, शहजाद अपने तीन तीन भाइयों के साथ मिलकर एक गैंग बनाता है, एक भाई जिसका नाम फैयाज अली है ,वह अपराध की दुनिया में कदम रखता है ,यह कहानी बताकर शहजाद बाहर से काम लेकर आता, कांग्रेस ने शहजाद को कांग्रेस का उपाध्यक्ष भी बना दिया, यानी शहजाद राजनीतिक साठ घठ भी कर लेता ,कांग्रेस नेता के नाम पर अधिकारियों से मिलता, और दूसरा भाई अपराध जगत में काली कमाई का कनेक्शन खोल देता, जमीन पर अवैध कब्जा करना, वसूली और गंभीर अपराध की तरफ फैयाज को काफी सफलता मिली,
असाटी ने बताया कि बैंक से लोन लेकर जमीन खरीदी थी और रिटायर होने के बाद अब बहुत दुख होता है। उन्होंने कहा कि थाने में कोई सुनवाई नहीं होती है। उन्होंने कहा, ‘थाने में कहते हैं पटवारी को ले आओ, इनको ले आओ, प्रशासन भी उनके साथ है। ये रेत का भी 2 नंबर का काम करते हैं।’ असाटी ने कहा कि इलाके में शहजाद और फैयाज का आतंक वैसा ही है जैसा किसी जमाने में यूपी में अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ और मुख्तार अंसारी का हुआ करता था।
शहजाद अली की काली कमाई देखकर मन बढ़ गया, इसी मन बढ़ने के कारण शहजाद ने बड़ा काम उठाना शुरू कर दिया, इसी बीच इसकी एक मुलाकात किसी बाहरी शेख से होती है, इसकी किस्मत वहीं बदल जाती है ,देखते ही देखते शहजाद ने अपने भाइयों के साथ मिलकर करोड़ों की संपत्ति खड़ी कर ली, जहां शहजाद की हवेली थी, वह उसकी जमीन नहीं थी, अपने अपराधी भाई का डर दिखाकर एक कुशवाहा परिवार की जमीन पर कब्जा कर लेता है,
काली कमाई का अंजाम भी काला होता है, बुलडोजर चलने के बाद कई पीड़ित सामने आने लगे हैं ,अब तक डीएम पार्थ जयसवाल के पास कई शिकायतें पहुंच चुकी हैं, जिसमें शिकायत कर्ताओं ने दावा किया है कि, उनकी जमीन कौड़ी के भाव में लेकर उसने डर दिखा कर कब्जा जमा लिया है, जिस थाने को घेर कर कोई बड़ी घटना को अंजाम देना चाहता था, उसी थाने में शहजाद और उसके भाइयों के खिलाफ पहले से ही कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं, पुलिस मौके की तलाश में थी, हाजी शहजाद के घर के भीतर अदालत लगती थी ,इसके बदले वह सेटलमेंट अमाउंट लेता और अपना डर कायम करते हुए वह गरीबों का मसीहा बनने की कोशिश करता,
और नाटक भी कर लेता लोगों के काम निपटाने के बहाने उसके घर पर रोज पंचायत लगती लाखों का लेनदेन भी होता पूरी संभावना है कि शहजाद के केस में एनआईए की एंट्री हो सकती है ईडी की छापेमारी की भी तैयारी की खबर है शहजाद का पूरा घर पुलिस के कंट्रोल में हैइस आतकं से कई लोग डर के साये में जीते थे ,आज प्रसाशन इसकी परत दर परत खोलता चला जा रहा हैं
शहजाद के टूटे घर को देखकर ,इमरान प्रताप गड़ी के साथ कांग्रेस को भारी भरकम दर्द हो रहा है,प्रियंका गांधी तो अपनी प्रतिक्रिया में भाजपा सरकार को सोशल मीडिया एक्स पर घेर चुकीं हैं , मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह जिनका दावा है कि शहजाद को परेशान किया जा रहा है ,
शहजाद इतना ही अच्छा है तो मात्र 10 साल पहले ठेले पर कपड़े बेचने वाले के पास अचानक 200 करोड़ से ज्यादा की संपित कहाँ से आ गई ,वीडियो से भी देखा होगा खुद शहजाद मीठी बातें करता हैं , इसका एक भाई डर दिखाता, तीसरा भाई काम लाता ,और चौथा भाई जमीन कब्जा कर लेता, पुलिस और सरकार का कोई डर नहीं था, थाने पर भी जमकर पथराव हुआ इसकी पानी पावर की चलते ,
थाने पर जाने से पहले घर पर पुरे समाज की मीटिंग होती हैं ,रात्रि को फूल प्रोफ प्लान बन चांटा हैं ,की सुबह क्या करना हैं ,कैसे भीड़ इक्क्ठी करनी है ,रात्रि को ही सबको मैसिज सर्कुलेट कर दिया जाता हैं ,फिर उसके बाद पुलिस पर जमकर पथ्तर चलाये जाते हैं , इतना ही नहीं बताया जाता हैं की इसके कनेक्शन बड़े बड़े शेखों से विदेशो में हैं ,
मध्यप्रदेश पुलिस ने शहजाद अली पर बड़ी कार्यवाही करते हुए अब लुकआउट सर्कुलर जारी इसका मतलब साफ़ हैं की कहीं न कहीं वो विदेश भागने के प्लान में हैं दरअसल लुकआउट सर्कुलर जारी करने से पहले पुलिस शहजाद को लेकर तमाम ठिकानों पर दबिश दे चुकी थी, शहजाद का इस पूरे मामले के बाद एक वीडियो भी सामने आया था, उस वीडियो के आधार पर पुलिस को लोकेशन भी मिली थी ,और वह लोकेशन यूपी के किसी शहर की बताई गई, लेकिन पुलिस की टीम पहुंचने के बावजूद भी शहजाद को पकड़ने में नाकाम रही ,इसके बाद पुलिस ने छतरपुर में उससे जुड़े हुए तमाम इलाकों में दबिश दी ,छापेमारी की लेकिन पुलिस को शहजाद नहीं मिला, फिर पुलिस को इनपुट यह मिला कि ,शहजाद के रिश्तेदार दूसरे देश में हैं ,और वह कहीं दूसरे देश में ना चला जाए, इसी को दे देखते हुए लुकआउट सर्कुलर जारी किया है, आपको बता दें कि लुकआउट सर्कुलर जारी होने के बाद, देश के तमाम एयरपोर्ट पर जिस शख्स को आरोपी बनाया गया है, उसके बारे में जानकारी पुलिस दे देती है ,फोटो से लेकर तमाम जानकारी एयरपोर्ट्स पर तैनात सुरक्षा nकर्मियों के पास होती है, यही वजह है कि एमपी पुलिस ने यह बड़ा एक्शन लिया है, ताकि अगर शहजाद किसी दूसरे देश में जाने की कोशिश करें, तो उसे पकड़ लिया जाए, इतना ही नहीं एयरपोर्ट्स के अलावा तमाम बड़े रेलवे स्टेशनों पर भी पुलिस के इनपुट्स के बाद ,
सुरक्षाकर्मी पेनी निगरानी रखते हैं, अब देखना यह होगा लुकआउट सर्कुलर जारी करने के बाद शहजाद को पकड़ने में पुलिस कब कामयाब होती है,
लेकिन अब देखना ये हैं यूपी से पहुंचा बुलडोजर सहजाद अली उर्फ़ अतीक अहमद को कबतक अपने शिकंजे में लेता हैं ,क्योकि अभी तक फरार चल रहा हैं ,लेकिन जिन गरीबों की जमीन पर कौड़ियों के भाव कब्जाया गया ,उन्हें इन्साफ मिलने का वक्त आ गया हैं ,क्यकिं अब सहजाद के साथ साथ उसके भाईयों पर कार्यवाही होगी ,एक एक काली कमाई का हिसाब मोहन यादव लेंगे ,भारत की राजनीति के अलावा पकिस्तान में बैठे उसके आका खून के आशु रोयेंगे