सीएम योगी का ऐलान बुलडोजर का ai वर्जन भी तैयार
योगी और मोहन यादव के एक्शन पर भड़की प्रियंका गाँधी ,
बोली बुलडोजर से छत उजाड़ देना कहाँ का न्याय है
बुलडोजर एक्शन को बताया कोर्ट की तौहीन
जो राजधर्म नहीं निभा सकता वो समाज का कल्याण क्या करेगा-प्रियंका
उत्तर प्रदेश से शुरू हुआ बुलडोजर आज मध्यप्रदेश ,अस्सम और तमाम सारे राजयो में दंगायिओं को जमकर सबक सीखा रहा है , लेकिन विपक्ष में बैठे नेताओं को ये सब रास नहीं आ रहा है ,
हालाँकि बाबा के बुलडोजर की पूरे विश्व में डिमांड भड़ती जा रही है , लेकिन अखिलेश हो या मायावती या फिर हो प्रियंका गाँधी , जैसे ही आरोपियों पर दहाड़ता है बुलडोजर वैसे ही विपक्ष में बैठे नेताओं का पारा चढ़ जाता है और सोचने पर मजबूर हो जाते हैं की आखिर ये बाबा करेगा क्या । .?
अब तो यूपी में ये हो गया है की बुलडोजर है तो बाबा हैं और बाबा हैं तो बुलडोजर है
गुंडे माफिया मवाली छींक छींक कर कदम रख रहे हैं ,और वैसे भी बाबा ने अब तो मंच से दूसरा ही ऐलान कर दिया है की अब बुलडोजर के साथ साथ ai का भी वेर्गन तैयार कर दिया है ,,
जिसमे सीएम योगी कहते हैं की हम विकाश भी कराऐंगे लेकिन २ , 3 महीने में जो माफिया अपना फर्म उठाने का प्रयाश कर रहे हैं इनको उनकी सही जगह भेजने का इंतजाम भी करेंगे
बाइट सीएम योगी :जनसभा विधानसभा 170 सरोजनी नगर
सीएम योगी ने गुंडे माफियाओं के खिलाफ बुलडोजर की शुरुआत की थी उसका असर अब दूसरे राज्यों में देखें को मिल रहा है यही वजह है की मध्य प्रदेश के छतरपुर में मोहम्मद पैग़म्बर पर टिप्पड़ी कर मचे बवाल के बीच शहजाद हाजी ने थाने पर ही पथराव करा दिया तो सूबे की सरकार ने आरोपी शहजाद अली की एलिसन कोठी पर बुलडोजर रौंदा दिया
वीडियो बिल्डिंग तोड़ते हुए
जिस शहजाद अली ने थाने पर पथराव किया उसमे sho सहित ३ पुलिस कर्मी बुरी तरीके से झक्मी हो गए थे ,और उसी दौरान आंदोलन करते मुसलमानो की भीड़ से ठाणे के पुलिस कर्मियों बचाने वाला भी कोई पैदा नहीं हुआ था और जमकर तांडव भी हुआ था ,
इसके बाद मोहन सरकार ने कार्यवाही करते हुए शहजाद अली के खिलाफ बुलडोजर दौड़वाया तो कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी ही बुरा माना गयी और बुलडोजर एक्शन पर सवाल खड़े करते हुए क्या कुछ कहा आपको बतातेव हैं
उन्होंने अपने सोशल मीडिया x पर लिखा की
अगर कोई किसी अपराध का आरोपी है तो उसका अपराध और उसकी सजा सिर्फ अदालत तय कर सकती है। लेकिन आरोप लगते ही आरोपी के परिवार को सजा देना, उनके सिर से छत छीन लेना, कानून का पालन न करना, अदालत की अवहेलना करना, आरोप लगते ही आरोपी का घर ढहा देना- यह न्याय नहीं है। यह बर्बरता और अन्याय की पराकाष्ठा है।
कानून बनाने वाले, कानून के रखवाले और कानून तोड़ने वाले में फर्क होना चाहिए। सरकारें अपराधी की तरह व्यवहार नहीं कर सकतीं। कानून, संविधान, लोकतंत्र और मानवता का पालन सभ्य समाज में शासन की न्यूनतम शर्त है। जो राजधर्म नहीं निभा सकता, वह न तो समाज का कल्याण कर सकता है, न ही देश का।
बुल्डोजर न्याय पूरी तरह अस्वीकार्य है, यह बंद होना चाहिए।
………
लेकिन सवाल ये की इसी शहजाद हाजी ने पुलिस स्टेशन पर पत्थर चलवाये तब प्रियंका गाँधी और विपक्ष में बैठे अन्य नेताओं के मुँह पर ताला लगा हुआ था लेकिन जैसे ही बुलडोजर एक्शन हुआ तो प्रियंका गाँधी बुरा मान गयी
..
जिसे कभी कांग्रेस की नेता रहीं राधिका खेड़ा ने मुहतोड़ जवाब देते हुए कहा
किसी भी केस में आरोपी मुस्लिम हो तो कांग्रेस वालों की आंखों से तुरंत ही आंसू छलक पड़ते हैं
बात चाहे बुलडोज़र एक्शन में प्रियंका वाड्रा के दिल के दर्द की हो या बाटला हाउस एनकाउंटर पर ‘मम्मी जी’ की आंखें भरने की
‘तुष्टिकरण वाले ड्रामे’ में ये कभी पीछे नहीं रहते हैं
..वीडियो
योगी सरकार की इस कार्यवाही से विपक्ष में बैठे नेताओं का खाना हजम नहीं हो रहा है लेकिन बुलडोजर एक्शन को अब बीजेपी शाषित राज्य भी अब हवा देने लगे हैं क \ लेकिन दूसरी तरफ अब प्रियंका गाँधी भी सवाल उठाने लगी थी जिस पर सीएम योगी ने साफ़ साफ़ कहा था
ani बाइट योगी :
भले ही बुलडोजर के बाद योगी ने ai का लेटेस्ट वर्जन तैयार करा लिया हो लेकिन गुंडे माफिया तो बुलडोजर से ही मारे मारे फिर रहे हैं, क्यूंकि सीएम योगी का सीधा उद्देस्य है की अगर तुमने ज्यादा हवा में उड़ने की कोसिस की या अपने आप जो माफीया समझा तो अगले चौराहे पर यूपी पुलिस लंगड़ा ऑपरेशन लिए तुम्हारा इंतजार कर रही होगी ,,