रुड़की में बिना नोटिस जारी किये नगर निगम ने हटाया अतिक्रमण,तो व्यारियों से हुई नोक झोंक
उत्तराखंड :रुड़की जॉइंट मजिस्ट्रेट के आदेश पर आधी अधूरी तैयारी के साथ शहर की सड़कों पर उतरी नगर निगम की टीम को व्यापारियों का भारी गुस्सा झेलना पड़ा। जैसे ही सिविल लाइन मार्केट से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हुई तो व्यापारी भड़क गए इतना ही नहीं दुकान के बाहर रखीं एक व्यापारी की साईकिलें गाड़ी में भरने पर व्यापारियों ने हंगामा शुरू कर दिया हंगामा इतना बढ़ा की मौके पर अफरातफरी मच गई। सहायक नगर अधिकारी और निगम के अन्य कर्मचारियों के साथ व्यापारियों की जमकर नोकझोंक और कहासुनी हुई
नगर निगम की गाड़ी से व्यापारियों ने नगर निगम की गाड़ी से साईकिलें उतार ली
दरअसल इस दौरान नगर निगम के अधिकारी पुलिस को भी अपने साथ लेकर नहीं आए थे।गुस्साए व्यापारियों का आरोप है कि नगर निगम के अधिकारियों ने उन्हें अतिक्रमण हटाने को लेकर कोई नोटिस भी नहीं दिया था और बिना सूचना के अधिकारी अतिक्रमण हटाने पहुंचे हैं। वहीं इस बाबत नगर निगम के सहायक नगर अधिकारी संजय कुमार भी मीडिया के सवालों का ठीक से कोई जवाब नहीं दे पाए,उन्होंने बताया कि व्यपारियो को अतिक्रमण हटाये जाने की सूचना दे दी थी।