करहल
करहल पंचायत की बड़ी लापरवाही, प्राचीन मंदिर में भरा गंदा पानी
शुरू हुई मंदिर में बहते गंदे पानी की कवायद
गंदा पानी का तालाब बनकर रह गया ऐतिहासिक मोटा मल मंदिर,बाग वृंदावन मंदिर,जिम्मेदार कौन?
करहल में नगर पंचायत की बड़ी लापरवाही सामने आई है अभी और यहां के प्राचीन मंदिर में गंदा पानी भरा हुआ है जो भी भक्त दर्शन करने के लिए मंदिर आ रहे हैं उन्हें गंदे पानी में होकर ही पूजा-अर्चना करनी पड़ रही है !
यहां श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना करने में परेशानी पैदा हो गई है। जल निकासी का कोई साधन नहीं।
मंदिर के पास में ही मौजूद तालाब ओवर फ्लो हो गया है।
बाग वृंदावन मंदिर,मोटामल मंदिर में गत कई दिनों से बह रहे गंदे पानी को बंद करने का बीड़ा मोहल्ला वासियों ने उठा ही लिया। गंदे पानी ने पूरे समुदाय के लिए समस्या उत्पन्न कर दी है!
स्थानीय लोगो ने करहल एसडीएम व चेयरमैन से जल निकासी की व्यबस्था कराये जाने की मांग की है।
इस मौके पर सभासद प्रतिनिधि राजू खटीक,पंडित महेशानंद, योगेश मिश्रा,परशुराम उर्फ पप्पू, सुमित,सुनील मिश्रा,पबन पंडित,लोकेश,सुबोध,निक्की,राजेश रितिक समेत आदि तमाम लोगो ने उप जिलाधिकारी व करहल चेयरमैन से गंदे पानी के निकासी की मांग करते हुए समस्या से निजात दिलाने की मांग की है!
खबर एक्सपर्ट
रिपोर्ट:-अजय कुमार
करहल