आगरा :विकास खंड खंदौली के नंदलालपुर स्थित राजकीय कृषि बीज गोदाम पर कृषि विभाग द्वारा आयोजित निःशुल्क बाजरा बीज मिनिकिट वितरण का शुभारंभ आशीष शर्मा ब्लॉक प्रमुख खंदौली ने किसानों को निःशुल्क बाजरा मिनिकिट वितरण कर किया, इस अवसर पर किसानों को दो किलो बाजरा की मिनिकिट 200 किसानों को दी गई जिसमे ग्राम पंचायत हाजीपुरखेड़ा, मलूपुर, सौरई, पोइया, पैसई, खंदौली, सराय, रामनगर समेत अन्य गांव के किसान सम्मिलित हुए एडीओ पीपी प्रेमशंकर द्वारा किसानों को भूमि शोधन, बीज शोधन , मृदा नमूना लेने की विधि को विस्तार से अवगत कराया कार्यक्रम के दौरान एडीओ कृषि शीलेंद्र प्रताप सिसौदिया, एडीओ पीपी प्रेमशंकर यादव, सुमित कुमार गोदाम प्रभारी, होशियार सिंह भाजपा किसान मोर्चा, रिंकू चौधरी, ज्ञान सिंह बघेल पूर्व प्रधान, शालू पंडित, भूरी सिंह राठौर, मुकेश तोमर, उदयवीर सिंह, राकेश गर्ग, टी ए सी, ए टी एम, बी टी एम एवं समस्त कृषि विभाग कर्मचारी उपस्थित रहे।