अकबरनगर का मंजर अचानक खंडहर कैसे हो गया
दो शिफ्ट में बुलडोजर दो शिफ्ट में आती है पुलिस
35 cctv कैमरे, ड्रोन कैमरा,फोन लाइन पर सीएम
इधर बुलडोजर एक्शन में है,उधर घर बाँट रहे सीएम
पिछले कुछ दिनों से योगी का एक्शन लखनऊ के एक शहर में किया जा रहा है झूठा दाव किया जा रहा है की योगी गरीबों का घर गिरा रहे हैं लखनऊ का अकबरनगर किसने बसाया , कब बसाया , किस सर्कार ने कब्जा करने का हक दिया , योगी सर्कार ने ऐसा क्या देखा की बुलडोजर भेज दिया
4 जून को नतीजे एते है , 5 को मीटिंग बुलाते है, 6 को आदेश अत है और 7 को कार्यवाही शुरू हो जाती है
- 10 जून को तोड़ी गयी 100 इमारतें
- 11 जून को नेता और विरोधियों ने रोका बुलडोजर
- 12 जून को फिर से तोड़े गए 100 से ज्यादा मकान
- 1100 पक्के मकान, 100 से ज्यादा दुकानें
- 400 से ज्यादा झुग्गी, कुल 1600 से ज्यादा इमारतें
अभी तो बुलडोजर ने केवल रास्ता बनाया है, अभी तो बस्ती में ठीक से घुसा भी नहीं है, लाख विरोध हुआ लोग रोते हुए पुलिस से उलझ रहे है, लें इनपर पुलिस वालों को दया क्यों नहीं आ रही है जिस जमीन की कीमत करोड़ों में है आखिर वो उस जगह कैसे बस गए,,किसने बसा दिया ये सभी मकान अखिलेश ेदव की सरकार में बने पहले कब्जा किया फिर बनाया गया वो भी कहने सुनिए
दरसल आपको बता दें की अकबरपुर के अवैध बस्ती बनने की पूरी कहानी साल 2012 में शुरू हुई,,2012 – 2014 के बीच यहाँ भारी संख्या में मुस्लिम परिवार आके बस गए भूमाफियों ने सिस्टम के साथ मिलकर कब्जा करने का प्लान बनाया अंदाजा नहीं था की 2017में सपा सरकार चली जाएगी और बुलडोजर वाले बाबा आजाएंगे ,,
कुकरेल नदी और बाँध के बीच 1600 से ज्यादा माकन या दुकानें किसी ने खोल दी
भूमाफियाओं ने पहले कब्जा कर लिया योगी सरकार होते हुए भी निर्माण करने की हिम्मत दिखाई ,, योगी ने पहले तोड़ने की कोशिश की थी लेकिन मामला हाई कोर्ट पहुंच गया और हाई कोर्ट ने रोक लगा दी लेकिन जब सुप्रीम कोर्ट में सरकार ने दस्तावेज दिखाए ये गरीब नहीं बल्कि भूमाफिया हैं पहले तो बस्ती बनी फिर मकान बने और उसके बाद शॉपिंग काम्प्लेक्स का निर्माण भी हो गया
सरकार और सिस्टम में बैठे लोगों ने नकली दस्तावेज भी तैयार कर दिए अवैध तरीके से बनायीं गयी दुकानों का सालाना का टर्नओवर ३-4 करोड़ है
सीएम योगी का बुलडोजर एक्शन इतिहास का सबसे भयंकर एक्शन कहा जा रहा है योगी सरकार का ये इस साल का सबसे बड़ा और पहले भयंकर एक्शन है
खबर ये भी है की इसके बाद बाबा का बुलडोजर रामपुर की तरफ घूम सकता है बड़े लेवेळ पर यूपी में अवैध कब्जा हटाया जाएगा
गाओं तक बुलडोजर एक्शन की तैयऋ
कहा ये भी जा रहा है की बाबा किसी भी हाल में छोड़ने वाले नहीं है
अगर योगी की कार्यवहाई गलत है तो अखिलेश मुस्लिम महिलाओं के बुलाने पर क्यों नहीं पहुंचे सॉइल मीडिया में योगी के खिलाफ अभियान चलने वाली पार्टियां अब ग्राउंड पर क्यों नहीं पहुंची सोशल मीडिया में ओवेसी इसे मुस्लिमों पर अत्याचार बता रहे लेकिन हकीकत इस से बिलकुल अलग है
बाबा के बुलडोजर एक्शन के सामने हर कोई बेबस नजर आ रहा है सीएम का आदेश है तो पूरा करना ही होगा
अगर यूपी के सीएम योगी न होते तो क्या क्या ये कोर्ट में पारित होता , क्या ये शहर अवैध होता
बाबा के पास बचने के लिए कुछ नहीं है न तो परिवार है न ही ख्वाहिशें ,
इसलिए जब ईमानदारी से बुलडोजर एक्शन होता है, तो दर्द इंडिया में बैठे कुछ भ्रस्ट लोगों के साथ अर्ब देशों को भी होता है