पूरा मामला चित्रकूट जनपद के शिवरामपुर चौकी क्षेत्र के शिवरामपुर का जहां मृतका रिया गुप्ता पत्नी शिवम गुप्ता के परिजनों ने बताया की रिया की शादी शिवरामपुर निवासी शिवम गुप्ता के साथ बीती 13 फरवरी 2024 में हुई थी सब कुछ ठीक चल रहा था बीते गुरुवार को मृतिका की मां शिवरामपुर आई थी और रिया से मिलकर चली गई ।तभी लगभग 4 बजे अचानक ससुराली जनों ने फोन कर जानकारी दी की रिया ने सुसाइट कर लिया है। जानकारी मिलते परिजन मौके पर पहुंचे तो ससुरालीजन रिया को हॉस्पिटल ले गए थे जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है वहीं परिजनों द्वारा ससुरालीजनों पर रिया की हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली कर्वी में मामले की तहरीर दी है और आज पोस्टमार्टम हाउस में मृतिका के ससुरालियों की गिरफ्तारी की मांग कर जमकर हंगामा काटा है।वहीं सूचना पर पहुंची कोतवाली कर्वी पुलिस ने मृतका के पति और ससुर को हिरासत में लिया है और मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया है।
मृतका के छोटे भाई कार्तिक ने मृतका के ससुरालयों पर आरोप लगाते हुए बताया कि उन्होंने मामला दबाने के लिए हमें पैसे कभी लालच दिया है। वहीं मृतक के मौसा रवि शंकर गुप्ता ने ससुरालयों पर आरोप लगाया है कि घटना के कुछ घंटा पूर्व ही ससुराललियों ने मृतक को छत से नीचे फेक कर जान से मारने की कोशिश की थी पर शोरगुल सुन आज पड़ोस के लोगों एकत्रित हो गए जिसके चलते वह रिया को छत से नीचे नहीं फेक पाए थे।
बाइट-कार्तिक गुप्ता(मृतिका का भाई)
बाइट-रवि शंकर गुप्ता(मृतिका के मौसा)