16 हजार की नोकरी करने वाला सख्स उदयनारायण गुप्ता कैसे बना करोड़ पति
उदयनारायण गुप्ता परिवार का साम्राज्य खोजने में लगी पुलिस, 16 हजार की नोकरी करने बाले सख्स कैसे बना करोड़ पति,क्या कोई जादू हुआ,या फिर IPL के सट्टे का बल्ला चला
छतरपुर/राहुल शुक्ला,उदय नारायण गुप्ता परिवार के विवाद का मामला लगातार सोशल मीडिया सहित कई अखबारों की सुर्खियां बना हुआ है, आपसी लेनदेन का विवाद इतना बड़ा की मामला थाने तक पहुच गया है,सूत्रों की माने तो ये वही उदयनारायण गुप्ता परिवार है जो पहले पन्ना जिले में आयुष विभाग में 16 हजार की नोकरी करता था,लेकिन अचानक 16 हजार की नोकरी करने बाला उदयनारायण गुप्ता परिवार कैसे करोड़ो का मालिक बन गया ये जाँच का विषय है….उदयनारायण गुप्ता परिवार के करीबी बताते है कि IPL का सट्टा किंग भी उदयनारायण को कहा जाता है,IPL के काले करोबार में उदयनारायण ने इतनी दौलत कमाई की उनके जानने बाले भी हैरान रह गए कि 16 हजार की नोकरी करने बाला कैसे आज कई करोड़ो का मालिक बना बैठा है,उदयनारायण गुप्ता परिवार ने
देरी रोड पर करोड़ो की आलीशान विल्ड़िंग अपने पुराने दोस्त राहुल शुक्ला की मदद से बनवाई ओर वहां पर एक सर्वसुविधा युक्त हॉस्पिटल खोलना चाहता था लेकिन हॉस्पिटल तो नही खुल पाया और राहुल शुक्ला और उदयनारायण गुप्ता परिवार का विवाद जरूर सब के सामने खुल गया,राहुल शुक्ला के 80 लाख की लेनदारी पर उदयनारायण गुप्ता परिवार की नियम खराब हो गई,विल्ड़िंग में तोड़फोड़ हुई आरोप राहुल शुक्ला पर लगा,तत्कालीन टीआई से उदयनारायण गुप्ता परिवार ने सेटिंग की और फर्जी मामला दर्ज हो गया,ओर अब विवाद लगातार बढ़ता जारहा है,तो वही अब पुलिस उदयनारायण गुप्ता परिवार का साम्राज्य खोजने में भी लगी है कि 16 हजार की नोकरी करने बाले सख्स के पास करोड़ की संपत्ति कैसे बन गई,क्या कोई जादू हुआ,या फिर IPL के सट्टे का बल्ला चला….