मुहल्ले वासियो ने विधुत कर्मी पर लगाये कई गंभीर आरोप
विधुत विभाग के कर्मचारीयो पर अवैध वसूली का लगाया आरोप
विधुत बिभाग के कर्मचारी पर दलित समाज की महिलाओ के साथ बदसलूकी का लगाया आरोप
करहल में विधुत चेकिंग अभियान में जमकर बबाल हुआ है। जिसके बाद मुहल्ले के स्थानीय लोगों ने जमकर बबाल काटते हुए एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाया है। ज़हां एक तरफ विधुत विभाग ने मुहल्ले के लोगो के विरुद्ध तहरीर देकर आरोप लगाया है। वही मुहल्ले के लोगो ने सीओ करहल से मुलाकात कर अपनी फरियाद सुनाई है। करहल पुलिस ने दोनों पक्ष की तहरीर पर अपनी कार्यवाही का आश्वासन दिया।
करहल थाने पहुंचकर विधुत विभाग के अवर अभियंता अजय यादव,उपखंड अधिकारी सुखवीर सिंह, सविदाकर्मी सुनील, सविदाकर्मी दिनेश ने तहरीर देते हुए बताया है कि अधिषासी अभियंता विधुत वितरण खंड तृतीय मैंनपुरी के कार्यालय पत्रांक संख्या 2066/वि वि ख तृ(मैं0) 10 जून के अनुपालन में 11 जून को प्रातः 6 बजकर 20 मिंट पर उप खंड अधिकारी सुखवीर सिंह के नेतृत्व में विद्युत विभाग की पूरी टीम मोहल्ला बाग वृंदावन में विद्युत चोरी रोको अभियान के तहत पहुंची तो राजकमल व अर्जुन पुत्रगण बेचेलाल निवासी मोहल्ला बाग वृंदावन करहल के परिसर पर पहुंची। परिसर पर स्थापित जो उनके पिताजी स्व बेचेलाल पुत्र स्वर्गीय सुखलाल के नाम से है। माह जून 2024 में ऊर्जा खपत मात्र 11 यूनिट व डिमांड 0.10 किलोवाट आई है। इसी परिसर पर पोल से अतिरिक्त केवल डालकर एक स्ट्रीट लाइट लगी थी इसके बिल के द्वारा उनके परिसर पर विद्युत चोरी हो रही थी। जैसे ही स्ट्रीट लाइट की केवल कटी उपरोक्त दोनों राजकमल व अर्जुन द्वारा विद्युत टीम के साथ गाली गलौज के साथ हाथापाई करने लगे। व वीडियो बनाने लगे। तथा विद्युत चेकिंग में व्यवधान उत्पन्न कियाऔर विद्युत का सरकारी कार्य रोका गया।
विधुत विभाग ने करहल पुलिस को तहरीर देकर अपनी कार्यवाही की मांग की है। विभाग की तहरीर पर थाना पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी।
करहल में विधुत विभाग के प्राइवेट कर्मचारी द्वारा अवैध बसूली करने के आरोप में एक दर्जन से अधिक मुहल्ले वासियो ने करहल तहसील मुख्यालय पर पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया और क्षेत्राधिकारी से मुलाकात करके अपना प्रार्थना पत्र सौंपा है।
मु काजी बागवृन्दावन के एक दर्जन से अधिक लोगो ने करहल क्षेत्राधिकारी से मुलाकात करते हुए और प्रार्थना पत्र देते हुए बताया है कि विधुत विभाग करहल के प्राइवेट कर्मचारी सुनील यादव उर्फ वंशी अवैध रूप से वसूली हेतु रात के समय आता है। और घरों पर नशेनी लगाकर कनेक्शन काट देता है। जो व्यक्ति वंशी को रुपये दे देता है। उसका कनेक्शन जोड़ दिया जाता है। प्राइवेट कर्मचारी अपने साथ किसी सरकारी कर्मचारी को साथ लेकर नही आता है।
मुहल्ले वासियो ने सीओ करहल सन्तोष कुमार सिंह को एक प्रार्थना पत्र देते हुए अपनी फरियाद सुनाई। पीड़ित मुहल्ले वासियो के पत्र पर क्षेत्राधिकारी ने जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
इस मौके पर विशाल, मुन्नालाल,लालकुमार, रामजीत सिंह,जीवन कुमार, सुधीश कुमार,शिवानु, अमरीश,राजकुमार समेत आदि तमामं लोग मौजूद रहे।
करहल के मु काजी निवासी अर्जुन सिंह पुत्र बेचेलाल ने करहल क्षेत्राधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया है कि मेरे पूरे मुहल्ले में बिजली विभाग में प्राइवेट नौकर सुनील यादव वंशी ने घरों में घुसकर चेकिंग के दौरान दलित महिलाओ के साथ बदसलूकी व हर महीने गुंडा टैक्स लाइन बदलने एवं मीटर बदलने के नाम पर 15 हजार रुपये रिश्वत ले गया। और जब मैंने अपना रुपया वापस मांगा तो उसने व उसके चार अन्य साथियो ने मेरे साथ बदसलूकी की और जातिसूचक गालियां दी। और कहा कि अगर शिकायत की तो जान से मार देंगे। पीड़ित ने बताया है कि हर महीने यह लाखो रुपये की वसूली करता है। और जो रुपया न दे तो उसे मीटर काटने व बिजली चालान करने की धमकी दी है।
पीड़ित ने सीओ करहल संतोष कुमार को पत्र देकर अपनी गुहार लगाई है। वही पत्र को लेकर सीओ ने कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
रिपोर्ट:-अजय कुमार
करहल