आगरा ब्रेकिंग
राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के प्रत्याशी होतम सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज,
धारा 500 504 506 295 ए 295 67 आईटी एक्ट के तहत हुआ मुकदमा दर्ज,
नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के जूता मारने के बाद होतम सिंह ने वीडियो की थी वायरल,
कहां जूता और स्याही फेंकने वालों की जीव काटेगा या टांग काटेगा उसे मिलेगा 11 लाख रुपए का इनाम,
अखिल भारत हिंदू सभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट ने समर्थनों के साथ थाना सदर पर मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर देने के बाद किया था प्रदर्शन,
कई दिन बीत जाने के बाद पुलिस ने मुकदमा गंभीर धाराओं में किया दर्ज,
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर संजय जाट को एफआईआर की कॉपी घर
कराई मुहिया,
आगरा में लोकसभा चुनाव के दौरान नेता स्वामी प्रसाद मौर्य एक जनसभा को संबोधित करने के लिए आए थे आगरा