जनपद हापुड़ के एनएच 9 सेखड़ा फ्लाई औवर पर दर्दनाक हादसा जिसमें राजकीय इंटर कॉलेज की तिरंगा यात्रा निकाली जा रही थी क्योंकि बच्चे अंबेडकर मूर्ति पर भी माला चढ़कर स्कूल के लिए रवाना हो रहे थे तभी एक गानों से भरा ओवरलोड ट्रक एक कर से टकराया और अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें पांच बच्चे दबे जिसमें एक बच्चे की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है
भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद जिसमे जेसीबी क्रेन द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा जिससे गांव वाले और पुलिस फोर्स ने मौके पर गन्ने से भरे हुए ट्रक को क्रेन से उठाया और बच्चों की तलाश जारी की और एंबुलेस द्वारा घायलों को अस्पताल भिजवाया।
बच्चों का नाम 1साकिब पुत्र अकबर उम्र 18 वर्ष बताया गया है।मृतक
2घायल नावेद पुत्र लियाकत घायल
3आमिर पुत्र खुशी मो0 उम्र 22 वर्ष घायल
4सुदेश पुत्र चिरंजीव उम्र 32 वर्ष घायल
5 बिट्टू पुत्र आसिफ उम्र 14 वर्ष घायल
जिसमे एक का सिखेड़ा सी एच सी में इलाज चल रहा है
एक को मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया ।
बाकी दो को इलाज हापुड़ चल रहा है
आखिर कब रुकेगा गन्ने से भरे ओवर लोडिंग का कहर आए दिन होते हैं इन से हादसे।