उन्नाव जिले के दोस्ती नगर में पहली बार किसानों के खेतों पर ड्रोन से नैनो यूरिया का छिड़काव का प्रदर्शन किया गया। मात्र 20 मिनट में ही आलू के एक एकड़ खेत में ड्रोन से छिड़काव का काम पूरा कर लिया गया। इस अवसर पर किसानों से नैनो यूरिया और तकनीक के साथ खेती करने का आह्वान किया गया। जिला कृषि अधिकारी ने किसानो को फसल सम्बंधित विस्तृत जानकारी भी दी। विकसित भारत संकल्प के द्वारा विभाग की ओर से किसानों को नैनो यूरिया का प्रयोग कर खेती करने को जागरूक किया जा रहा है। नैनो यूरिया का ड्रोन से भी खेतों में छिड़काव किया जा सकता है। यह पहल कृषि मंत्रालय अनुसंधान परिषद के तत्वाधान में दोस्ती नगर में आयोजित की गई।इसका शुभारंभ जनपद की हसनगंज तहसील से 23 नवंबर से लेकर के 26 जनवरी तक 2024 तक चलाया जाएगा। उन्नाव जनपद के हसनगंज ब्लाक में ड्रोन के माध्यम से स्प्रे कराया जा रहा है। साथ ही सफीपुर ब्लॉक, सदर तहसील के दोस्ती नगर में स्प्रे इसके अलावा पुरवा ब्लाक और हिलौली ब्लाक व सिकंदरपुर करण ब्लॉक,औरास ब्लॉक के साथ ही गंज मुरादाबाद में लगभग 8 ड्रोन के माध्यम से निशुल्क किसानों के खेतों पर ड्रोन से स्प्रे कराया जा रहा है।