मध्य प्रदेश के मंदसौर से बड़ी खबर इस वक्त की
BREAKING NEWS — मंदसौर जिले के भावगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम देहरी में रविवार सुबह करीब 5:30 बजे जुझारलाल पिता पनालाल सूर्यवंशी के घर पर गैस से विस्फोट होने पर एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें जुझारलाल पिता पन्नालाल सूर्यवंशी को चोटे आई वह पूरा मकान क्षतिग्रस्त हो गया है जब यह सूचना गांव में लोगों को लगी तो गांव में अफरातफरी का माहौल बन गया प्राप्त जानकारी अनुसार जब जुझारलाल सुबह चाय बनाने के लिए किचन में गए वह लाइटर जलाया तब एक बड़ा धमाका हो गया जिससे वह जूलस गए जब रविवार सुबह अचानक मकान गिरने की आवाज सुनाई दी तो आसपास के रहवासी सब हड़बड़ा गए और घर जाकर देखा तो जुझारलाल पुरी तरह से झुलसे हुए थे ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी अनुसार गैस लीकेज होने की वजह से किचन में एक बड़ा हादसा हो गया है जिससे यह विस्फोट हुआ है जिनका प्राथमिक उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा हैं