एक पहल करके तो देख आ आज किसी के आंशु पोछ के देख देवता तेरी हर खवाइश में है तु थोडा सा सोचकर तो देख
सेवा का भाव हो तो फिर सेवा कार्य रोके नहीं जा सकते इसी उद्देश्य को लेकर होमगार्ड जय गुरुदेव यादव
अपने पुत्र रोहित यादव के साथ वृद्धाश्रम पहुंचे इस दौरान उन्होंने वृद्ध आश्रम में वृद्ध लोगों को कराया भोजन।