किच्छा, माधोपुर स्थित गुरूद्वारे समागम के बाबा नाजर सिंह व पूरी टीम ने सरवती देवी मैमोरियल ट्रस्ट अध्यक्षः ड़ॉ. रेनूशरण और ड़ॉ. दयाल शरण को सॉल व सरौफा पहनाकर किया सम्मानित।
ड़ॉ रेनूशरण ने पति ड़ॉ. दयाल शरण संयुक्त निदेशक (फोरेंसिक क्राइम इन्वेसटिगेशन विभाग) उत्तराखंड सरकार,के साथ गुरु ग्रंथ के समच्छ मथ्थाटैककर आशिर्वाद लिया।सत्संग समागम में हजारों की संख्या में आये सभी जनों ने गुरुवांणी का आनंद लिया तथा समस्त जन ने लंगरचखा।बाबा जी ने बताया समागम में जहाँ हर वर्ष लाखों की संख्या में लोगों का आगमन होता है।यहां के पवित्र स्थान के विषय में संगत का मानना है कि जो भी यहाँ अपनी इच्छा और उद्देश्य से आता है वह अवश्य ही पूर्ण होती हैं।इस अवसर पर ड़ॉ रेनूशरण ने हजारों की संख्या में मौजूद सभी संगत को संबोधित कर कहा कि समागम हमें यहां कौमी एकता और अनुशासन सिखाया जाता है।यह आध्यात्मिकता का ऐसा समागम है जो सदैव सेवा भाव और भावनाओं का समागम है।और स्वास्थ्य विभाग में सेरोगेसी के महत्वपूर्ण विषयों के बारे में बताया।तथा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर सेवा देने की बात कही ,गुरु द्वारे में उपस्थित सभी जन को धन्यवाद और अभिवादन कर आभार व्यक्त किया।