जैसे जैसे मध्यप्रदेश में विधान सभा चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे वैसे सारी राजनितिक पार्टियां जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है, आचार सहित लगने से पहले बड़े बदलाव देखने को मिल रहे है
दरअसल मध्यप्रदेश में कांग्रेस इस समय एक्शन मूड में नजर आ रही है जीतू पटवारी को जन आक्रोश रैली की जिम्मेदारी के बाद कांग्रेस ने बड़ी जिम्मेदारी से नवाजा है उन्हें प्रदेश में प्रचार समिति का सह अध्यक्ष बनाया गया है 22 सितंबर को सुबह में यह आदेश जारी हो गया है इस संबंध में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने आदेश जारी किया है. राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही सभी राजनीतिक दल अपनी चुनावी रणनीति बनाने में जुटी हुई हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी ने कमल नाथ सरकार में पूर्व मंत्री रहे जीतू पटवारी को एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। कांग्रेस पार्टी ने कुछ दिन पूर्व ही मध्यप्रदेश में चुनाव प्रचार समिति का गठन करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री व आदिवासी नेता कांतिलाल भूरिया को इसका अध्यक्ष नियुक्त किया था। दरअसल, एआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा हस्ताक्षरित एक पत्र में कहा गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कमल नाथ सरकार में पूर्व मंत्री जीतू पटवारी को मध्य प्रदेश कांग्रेस के लिए अभियान समिति का सह-अध्यक्ष नियुक्त किया है। बता दें कि जीतू पटवारी वर्तमान में इंदौर की राऊ सीट से विधायक हैं। वह पूर्ववर्ती कमल नाथ सरकार में शिक्षा, खेल और युवा मामलों के मंत्री भी रह चुके हैं। कांग्रेस नेता जीतू पटवारी खासे एक्टिव नजर आते हैं. सबसे ज्यादा पार्टी में अगर कोई एक्टिव रहता है तो वों हैं जीतू पटवारी फिर चाहे बीजेपी पर बयानबाजी की बात हो या किसी आंदोलन या रैली में बड़ी जिम्मेदारी को निभाने की हो, इसके अलावा जीतू पटवारी को राहुल गांधी का करीबी माना जाता है. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जीतू पटवारी ने बड़ी जिम्मेदारी निभाई थी. यही कारण है कि कांग्रेस ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी से नवाजा है
यु तो आने वाले चुनाव् में 2024 का मिशन भी तैयार हो जाएगा कि मध्य प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है या मामा को फिर से वापस लाती है
आपके विचार में क्या कांग्रेस भाजपा को मध्यप्रदेश की धरती पर सिक्सट दे पाएगी हमें कमेंट बॉक्स में लिखे खबर को शेयर करना न भूले