मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी पूरी तरह से एक्टिव मोड में नजर आ रही है. यही कारण है कि बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं ने मध्यप्रदेश में अपना डेरा डाल रखा है. कई केंद्रीय मंत्रियों के साथ ही राष्ट्रीय नेतृत्व में भी अपनी निगाहें मध्यप्रदेश पर बनाए हुये हैं आज 14 सितम्बर को केंद्रीय मंत्री व पूर्व जनरल वीके सिंह,जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने इंदौर पहुंचे उन्होंने मीडिया कॉन्फ्रेंस से बात की और POK को लेकर बड़ा बयान भी दिया आइये जानते है की उन्होंने क्या कहा बुधवार को अनंतनाग में हुए आतंकी हमले पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में वीके सिंह ने कहा कि जब तक पाकिस्तान को अलग नहीं करेंगे तब तक बात नहीं बन पाएगी. अगर पाकिस्तान पर दबाव डालना है, तो उसको अलग करना पड़ेगा. उनको पता चलना चाहिए कि आप नॉर्मल चीजों के अंदर हमसे रिश्ता तब तक नहीं रख सकते जब तक कि आप खुद नॉर्मल नहीं हो जाते. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि थोड़े दिन रूकिए जम्मू कश्मीर में भी होगी कश्मीरी पंडितों की पूर्ण वापसी”और वीके सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुये कहा कि हमसे सवाल करने वालों ने क्या कभी शहीदों के लिए एक कैंडल मार्च तक निकाला? नहीं! इसीलिए इनको हमसे सवाल सवाल पूछने का कोई अधिकार नहीं है. ये अपना राजनीतिक अस्तित्व बचाने के लिए अनाब-सनाब बयानबाजी कर रहे हैं.विपक्षी गठबंधन पर तंज कसते हुये कहा “INDIA गठबंधन की जितनी बैठक हो रही हैं वे उतने ही विचलित हो रहे हैं. गठबंधन के अंदर ही छुरा लेकर घूम रहे हैं, कब कौन किसकों घोंप दे किसी को नहीं पता यही डर इनको भी सता रहा है. जो लोग कल तक एक दूसरे को गालियां दे रहे थे, आज कंधे पर हाथ रखकर घूम रहे हैं. इन सब के पास दिखावे के अलावा कुछ नहीं है राहुल गांधी संसद में पेंट टी शर्ट में आते हैं और विदेशों में कुर्ता पहन लेते हैं, उनपर कैसे विश्वास करें?