जहाँ संस्कार ख़त्म हो जाएँ- वहां शिक्षा कैसी
लेकिन जहाँ शिक्षक ही अश्लील डांस करने लगे वहां ज्ञान कैसा
ये व्याख्या इन दिनों हैरत की सर जमीन पर देखने को मिल रहा है,कभी भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता था,,कभी भारत में हज़ारों साल पहले नालंदा जैसी शिक्षा का केंद्र यूनिवर्सिटियन हुआ करती थी, जहाँ देश विदेश से भी लोग शिक्षा लेने के लिए भारत की सर जमीं पर आया करते थे ,, क्यूंकि शिक्षा शभ्य और गुड़वान हुआ करती थी,,,,
लेकिन आज की इस भगति दौड़ती जिंदगी में जबसे सोशल मीडिया ने लोगों की सोच और मानसिकता को बदला है तब से लोग सोशल मीडिया के गुलाम बन गए हैं, मर्यादा भूल गए सम्मान भूल गए अपनों का आदर भूल गए , यहां तक की शिक्षक भी डांसर बन गए,
शर्म आती है ऐसे शिक्षकों पर जो शिक्षा के नाम पर अश्लील डांस करके अपने आप को लोगों के सामने परोसते हैं, कैसे वो देश के नौनिहालों को शिक्षित कर पाएगे ये बड़ा सवाल पैदा होता है
दरअसल इन दिनों एक महिला शिक्षिका का वीडियो सशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, हालाँकि खबर एक्सपर्ट इसकी पुस्टि नहीं करता है ,, इतना ही नहीं वीडियो में महिला बच्चों या किसी अन्य को अपना मोबाइल पकड़ा कर अश्लील डांस करते हुए वायरल हो रही है,
बताया ये भी जाता है की ये शिक्षिका बुलंदशहर रिवाड़ा उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात है, शिक्षिका का नाम प्रभा नेगी बताया जा रहा है, इस शिक्षिका की डांस की कई आपत्तिजनक रील्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं,बताया जाता है की शिक्षिका का शिकायत bsa बुलंदशहर से की गयी है लेकिन कार्यवाही के नाम पर ढाक के तो पाथ देखने के लिए अवस्य मिलेंगे, ऐसे शिक्षिका को सबक शिखाने के लिए सर्कार को ठोस कदम उठाने चाहिए
जरा आप भी इस वीडियो को देखिये और शिक्षिकाों के लिए आप क्या कहेंगे वो शब्द कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें