विगत 31 अगस्त को राजधानी भोपाल से साइकिल पर रवाना हुई 11 युवा भक्तो की टोली 1300 किलोमीटर का सफर तय करने निकली है, इस यात्रा का समापन राजस्थान के मारवाड़ मे स्थित बाबा रामदेव म़दीर पर होगा, यात्रा निकालने का मकसद देश सुख समृद्धि, पर्यावरण बचावो और अच्छी बारीश की कामना है, जल्द मारवाड़ी जीनगर समाज के भक्तों की यह टोली रामदेवरा पहुंचकर बाबा रामदेवजी के करेंगे दर्शन, बता दे की भोपाल से रवाना होकर प्रदेश के कहीं जिलों से होते हुऐ भक्त रविवार शाम मंदसौर जिले के गांव नाहरगढ़ में पहुंचे, आकर्षक लाईट से सजी साईकिलो पर सवार भक्तो को देख स्थानीय लोग भी खुश हो गये और भक्तो को रोककर स्वल्पाहार करवाया, इसी बीच मिडीया से चर्चा मे युवा भक्तों की इस टोली ने बताया की विगत 8 सालो से साइकिल से करीब 1300 किलोमीटर की यह यात्रा कर रहे है, इस वर्ष भी मारवाड़ी जीनगर समाज के युवाओं द्वारा राजधानी से 31अगस्त को यात्रा प्रारंभ की गई, युवाओं का उद्देश्य है कि प्रदेश में सुख समृद्धि बनी रहे साथी प्रदूषण ना फैले, और इस वर्ष अच्छी बारीश हो इसलिए यह यात्रा निकाली जा रही है…।