लखीमपुर खीरी में लगातार प्राइवेट अस्पताल जिनके पास ना प्रशिक्षित डॉक्टर हैं और ना ही प्रशिक्षित स्टाफ है आए दिन गोला नगर में किसी न किसी अवैध रूप से चल रहे अस्पतालों में मौतो का सिलसिला जारी है लेकिन जिला चिकित्सा अधिकारी व चिकित्सा विभाग से जुड़े कर्मचारियों की आंखों में पट्टी बंधी हुई है। अब देखना या है कि बगैर कागज और बगैर प्रशिक्षित डॉक्टर के अस्पताल चलाए जा रहे हैं ।उन पर होगी क्या कार्रवाई या ऐसे ही आए दिन प्रसुताओं की होती रहेगी मौत और जारी रहेगा प्राइवेट अस्पतालो मे यह मौत का खेल।
स्क्रिप्ट श्याम सिंह
Mo 7388551480





















