मितौली खीरी। तहसील बार एसोसिएशन इकाई मितौली के अध्यक्ष एवं समस्त अधिवक्ता गणों ने जिलाधिकारी लखीमपुर खीरी के नाम संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी मितौली को सौंपा गया
तहसील बार एसोसिएशन मितौली के अध्यक्ष अजय कुमार मिश्र एडवोकेट ने ज्ञापन उप जिलाधिकारी मितौली को दिया गया जिसमें मितौली तहसील में कार्यरत तहसीलदार अमिता यादव का प्रमोशन उप जिलाधिकारी पद पर हो जाने के कारण मितौली तहसीलदार का पद रिक्त होने के चलते, मितौली से तहसीलदार का स्थानांतरण हुए लगभग एक माह बीत गया है जिला अधिकारी लखीमपुर द्वारा तहसील सदर लखीमपुर में कार्यरत तहसीलदार सुशील सिंह कुमार सिंह को तहसील मितौली का कार्यभार दिया गया है लेकिन तहसीलदार सदर मितौली तहसील में एक दिन भी नहीं आए हैं । इसलिए मितौली तहसील का समस्त न्यायिक कार्य पूर्ण रूप से बाधित है अधिवक्ता एवं वादकारियों में काफी रोष व्याप्त है ऐसी स्थिति में तहसीलदार की उपस्थिति 3 दिन अति आवश्यक है अगर महोदय की उपस्थिति मितौली तहसील में नहीं होती है। तो समस्त अधिवक्ता गण न्यायालय का बहिष्कार करते हुए न्यायिक कार्य से विरत रहने पर मजबूर होंगे |
लखीमपुर खीरी
रिपोर्टर अंकित दीक्षित