जिला लखीमपुर खीरी: ग्राम पंचायत पचपेड़वा मे पाइप लाइन का कार्य इस तरह हुआ कि इंटरलोकिंग रोड तीन महीने से गड्डा युक्त पड़ी है जिससे लोगों को काफी दिक्क़त का सामना करना पड़ रहा है जल जीवन मिशन के तहत टंकी निर्माण कार्य शुरू हुआ और काम अधूरा ही पड़ा रहा जबकि बीच रोड मे टंकी कि पानी कि पाइप डाली गयी मगर ईटा निकाल कर लोगों के किनारे पड़ी है वहीं नालिया पानी कि बरसात से गड्डे बने हुए है वहीं पर मकान मालिक हरिशंकर व हरी लाल मिश्रा नन्हे लाल मिश्रा और कई लोगों के पैरों मे चोटे आई है वहीं हरिराम विकलांग है और उनको घर से निकलने व आने जाने मे काफी दिक्क़त का सामना करना पड़ता है
रिपोर्टर सुशील कुमार शुक्ला