उत्तराखंड के नैनीताल में आयोजित ट्रेड कप हॉकी प्रतियोगिता मैं सुखजीवन स्पोर्ट्स हॉकी एकेडमी आगरा वर्सेस गुरु नानक क्लब बरेली के मध्य मैच खेला इसमें सुरजीवन स्पोर्ट्स अकैडमी आगरा ने ने 3/0 से हराया इस मैच में दो गोल्डफील्ड हुए और एक पेनल्टी स्ट्रोक से हुआ पूरे मैच में दो पेनल्टी स्ट्रोक मिले बहुत ही कांटे का मैच चल रहा था मैच में अनुराग सिंह अनुज सिंह का बहुत ही अच्छा कॉमिनेशन चल रहा था और फरजान तीनों ही अटैकिंग लाइन पर बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे डिफेंस लाइन में दिनेश शर्मा अभिषेक और रिंकू चौधरी टीम के कप्तान सभी के सपोर्ट से टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया पहला गोल अनुराग सिंह ने किया दूसरा गोल दूसरा गोल पेनल्टी स्ट्रोक से फरमान कुरेशी ने किया तीसरा फील्ड गोल कुनाल सिंह ने टीम कोच दिलीप शर्मा ने बताया सुखजीवन स्पोर्ट्स अकैडमी की टीम नैनीताल में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रही है सभी खिलाड़ी फारवर्ड लाइन डिफेंस लाइन बहुत ही मजबूत है एकेडमी के सभी सदस्य सदस्य रिंकू चौधरी कप्तान अभिषेक कुमार दिनेश शर्मा कुणाल सिंह अनुराग सिंह अनुज सिंह पवन कुमार अंकित पाल नितिन सिंह मोहित शर्मा अनिल पाल रोमत पाल इमरान खान सुनील पाल है इस मौके पर एकेडमी के अध्यक्ष श्री राजीव सोई एकेडमी सचिव श्री अमिताभ गौतम एकेडमी के मैनेजर अजय सिंह राजपूत मदन सिंह धर्मेंद्र बघेल मोइन खान गर्जन सिंह सूर्य जलाल गनी भाई गौरव शर्मा मोहम्मद खलील सभी ने टीम को बधाई दी इन्होंने अगले मैच के लिए शुभकामनाएं दी है।
रिपोर्ट – अर्पित राजावत