ANCHOR -: जिले के भानपुरा बस स्टैंड पर सुलभ शौचालय के पास दुकान से लगीं गली में धड़ल्ले से अवैध सट्टा कारोबार काफी दिनों से फल फूल रहा है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ जमकर वायरल जिम्मेदार मोन। भानपुरा थाना प्रभारी अविनाश श्रीवास्तव का नाम यह खाईवाल खराब करने में लगे हुए है। पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया के सख्त निर्देश है किसी भी थाने में कोई भी अवैध गतिविधि पाई जाए तो उस पर तुरंत संज्ञान लेकर कठोर कार्रवाई करना चाहिए। सट्टे जैसे अवैध कारोबार कर यह खाईवाल मजदूर युवा, बेरोजगारों को सट्टे जैसी बुरी लत लगा रहे हैं।सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार खाईवाल की बड़ी तगड़ी थाने में सेटिंग है इसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।भानपुरा के थाना प्रभारी अविनाश श्रीवास्तव इनके खिलाफ क्या करते हैं। ऐसे खाई वालों के ऊपर क्या कार्रवाई होती है यह तो जिम्मेदार अधिकारी ही जाने





















