नई दिल्ली. मुंबई के 20 वर्षीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने रणजी ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश के खिलाफ दोनों पारियों में शतक जड़ दिया है. जायसवाल ने पहली पारी में 100 रन बनाए थे. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज में रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में भी उत्तराखंड के खिलाफ 103 रनों की पारी खेली थी. जायसवाल का पिछली चार पारियों में यह तीसरा शतक है. दूसरे छोर पर वसीम जाफर के भतीजे अरमान जाफर ने भी सैकड़ा जड़ा. दोनों खिलाड़ियों के बीच अब तक 250 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है. मैच के चौथे दिन मुंबई की बढ़त 550 पार हो चुकी है