विकास खण्ड खंदौली कार्यालय पर ब्लॉक प्रमुख खंदौली आशीष शर्मा की अध्यक्षता मे विकास खण्ड के समस्त सफाई कर्मियों के साथ साफ सफाई व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई ,ब्लॉक प्रमुख द्वारा बताया गया ब्लॉक कार्यालय पर प्रतिदिन साफ सफाई को लेकर ग्राम पंचायतों से शिकायतें प्राप्त होती है, शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सभी ब्लॉक अधिकारियों व सफाई कर्मियों के साथ समीक्षा व समन्वय बैठक रखी गई है , सभी को कार्य करने के लिए प्रेरक उदाहरण दिए गए ताकि वह अपना कार्य ईमानदारी के साथ करे, बैठक के दौरान ब्लॉक प्रमुख ने सफाई कर्मी को सफाई मित्र का नाम दिया ताकि सभी मित्र बनकर परिवार की तरह जनता की सेवा करें , सफाई कर्मी जमील द्वारा साफ सफाई हेतु सामान न होने की बात कही गई जिस पर एडीओ पंचायत को जल्द सामान उपलब्ध कराए जाने के आदेश दिए गए, बैठक मे ब्लॉक प्रमुख द्वारा अनुपस्थित कर्मियों पर नाराजगी जताते हुए संबंधित सफाई कर्मियों के विरुद्ध नोटिस जारी करते हुए वेतन रोकने के आदेश दिए बैठक मे बीडीओ खंदौली रामवंत, एडीओ पंचायत बृजमोहन, सचिव यशवेंद्र कुमार उपस्थित रहे।
रिपोर्ट :मुलायम सिंह