पटना. सेना में भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ स्कीम का विरोध अब धीरे-धीरे राजनीतिक रंग लेता जा रहा है. इसी का नतीजा है कि अब बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने भी अग्निपथ स्कीम के खिलाफ सड़क पर उतरने की घोषणा की है. लालू प्रसाद यादव की पार्टी ने अग्निपथ स्कीम के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकालने का ऐलान किया है. इसको सफल बनाने के लिए जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं का सहयोग महत्वपूर्ण होगा. बता दें कि अग्निपथ स्कीम के खिलाफ तकरीबन संपूर्ण बिहार में हिंसक विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. हिंसक भीड़ रेलवे को खासतौर पर निशाना बना रहे हैं.