निघासन खीरी
संवादाता यज्ञदेव मिश्रा
निघासन खीरी के ग्राम पंचायत बनबीरपुर निवासी लव कुश राणा पुत्र नेक प्रसाद राणा 15 दिन पहले लवकुश राणा अपने दोस्तों के साथ राजस्थान काम करने गया था नाइट ड्यूटी मैं काम कर रहा था लगभग 2:00 पत्थर से पैर फिसलने के कारण मौत हो गई कुछ घंटों बाद घरवालों को जानकारी दी जाती है की लव कुश राणा पत्थर से पैर फिसलने के कारण मौत हो गई है घरवालों का रो रो कर बुरा हाल हो गया 11:00 बजे पोस्टमार्टम होकर राजस्थान से लखीमपुर खीरी बनबीरपुर बॉडी को रवाना कर दिया गया आज सुबह सात बजे बॉडी घर पहुंच चुकी पूरा गांव शोक लहर में डूबा हुआ है पूरा गांव लवकुश राणा की बॉडी को देखकर सब लोगों की आंखें नम हो रही हैं