दुनिया में ऐसी कई अनोखी चीजें होती हैं, जिसका जवाब किसी के पास नहीं है. ये चीजें प्रकृति करवाती है और लोग सिर्फ इसे देखकर हैरान ही हो कर रह जाते हैं. इन एक्शन्स के पीछे की वजह कोई नहीं जान पाता. वैज्ञानिक भी कई सालों से इनके जवाब ढूंढने की कोशिश में लगे हैं लेकिन कोई ख़ास सफलता हासिल नहीं मिली है. सिर्फ अंदाजे के आधार पर इन रहस्यों को सुलझा लेने का दावा किया जाता है. ऐसा ही एक रहस्य्मयी चट्टान चीन के गिझोउ प्रांत में स्थित है. ये चट्टान हर तीस साल में अंडे (Rocks Lays Eggs Every 30 Years) देती है.