विकास खण्ड खंदौली की ग्राम पंचायत खंदौली के प्राथमिक विद्यालय मे स्थित आगनवाड़ी केंद्र २ पर बाल विकास परियोजना विभाग खंदौली द्वारा पुष्टाहार वितरण कराया गया जिसका शुभारंभ एड. आशीष शर्मा ब्लॉक प्रमुख खंदौली द्वारा किया गया , ब्लॉक प्रमुख द्वारा बताया गया पिछले छः माह से सेमरा स्थित पुष्टाहार केंद्र से आहार न मिल पाने के कारण विकास खंड के आगनवाड़ी केंद्रों से वितरण नही हो पा रहा था जिसकी शिकायत मेरे द्वारा जिलाधिकारी आगरा को की गई थी जिसका संज्ञान लेते हुए कार्यवाही के चलते अब सभी केंद्रों पर पुष्टाहार का वितरण सभी केंद्रों पर किया जा रहा है इस मौके पर अंबुज यादव सीडीपीओ, बंदना उपाध्याय क्षेत्रीय मुख्य सेविका, पुष्पा सागर आंगनबाड़ी कार्यकत्री, मंजू सहायिका व समस्त लाभार्थी उपस्थित रहे विकास खण्ड खंदौली की ग्राम पंचायत खंदौली मे स्थित प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण ब्लॉक प्रमुख खंदौली एड. आशीष शर्मा द्वारा किया गया निरीक्षण के दौरान स्टाफ उपस्थिति रजिस्टर की जांच मे प्रधानाध्यापक सरोज सविता द्वारा रजिस्टर पर हस्ताक्षर किए हुए थे परंतु वे विद्यालय मे अनुपस्थित पाई गई , इसके साथ ही कक्षा चार मे बच्चों की फर्जी उपस्थिति रजिस्टर मे दर्ज थीं जबकि बच्चे कक्षा मे मोजूद नहीं थे, पूरे विद्यालय के बच्चों की उपस्थिति 40 प्रतिशत से भी कम पाई गई इस पूरे प्रकरण की शिकायत मुख्य विकास अधिकारी आगरा , बीएसए, एबीएसए खंदौली को की गई है दोषी प्रधानाध्यापिका सरोज सविता के विरुद्ध कार्यवाही कराई जा रही है